PM Awas Yojana: राशि का भी आहरण
उन्होंने शिकायत में बताया कि सुशीला सिदार पति चकोर सिदार अनुसूचति जनजाति आधार नंबर 296900420616 बैंक कर्नाटका खाता क्रमांक 6612500101432501 जॉब कार्ड नंबर सीएच-13-005-062-001/ 655 एवं आवास क्रमांक सीएच117097060 है। उक्त हितग्राही की मृत्यु लगभग 5 माह पूर्व हो चुकी है।
उसके आवास की राशि का आहरण अन्य खाता के द्वारा प्रथम किस्त 8 मार्च 2025 को 40000 हजार की राशि व द्वितीय किस्त की राशि 9 अप्रैल 2025 को 55000 हजार आहरण कर अन्य व्यक्ति के कार्य में लगाने की जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं बता गया है कि आर्डसीट वह इंस्पेक्शन डिटेल में हितग्राही का
आवास निर्माणाधीन व पीलिंथ लेबल तक होना बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसका भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की है।
इन पर गड़बड़ी किए जाने की आशंका
पीएम आवास योजना के लिए ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा प्रक्रिया की जाती है। ऐसे में संबंधितों के द्वारा किए गए प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले की शिकायत की प्रतिलिपी आवास मंत्री ओपी चौधरी, सांसद रायगढ़, खरसिया विधायक उमेश पटेल को भी भेजी गई है।