scriptRoad Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल, मची अफरा -तफरी | Road Accident: 4 people returning from Kumbh bath injured in road accident | Patrika News
रायगढ़

Road Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल, मची अफरा -तफरी

Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायल सक्ती जिला के रहने वाले हैं और उत्तरप्रदेश प्रयागराज कुंभ मेला गए थे।

रायगढ़Feb 27, 2025 / 12:34 pm

Khyati Parihar

Road Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल, मची अफरा -तफरी
Road Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे से स्कार्पियो में सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें दो घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के खड़ी पहाड़ के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला अंतर्गत चंद्रपुर क्षेत्र के गिरगिरा गांव निवासी भूपेंद्र साहू 28 वर्ष पेशे से वाहन चालक है। तीन दिन पहले वह गांव में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार व दोस्ताें के साथ स्कॉर्पियो में सवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था। कुंभ स्नान के बाद मंगलवार को भूपेन्द्र साहू, लता पटेल, डॉली पटेल और शंकर दास महंत स्कॉर्पियो से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
वे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा स्थित खड़ी पहाड़ के पास पहुंचे थे। इसी बीच सामने से रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलटी 7032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो को ठोकर मार दिया। इस हादसे से स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्कॉर्पियो में सवार चारो घायल हो गए।

Road Accident: घायलों के नाम

इसमें लता पटेल और डॉली पटेल को गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल लता और डॉली को इलाज के लिए रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद जब तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचते और स्कार्पियो में सवार लोग अपने आप को सम्हाल पाते इससे पहले ही ट्रक का चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हादसाओं का तांडव! खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, मौके पर ही एक युवक की मौत

पुलिस ने जब्त किया दुर्घनाकारी ट्रक

घायलों ने जैसे तैसे अपने आप को सम्हाला। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ समय बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 125 (ए)-बीएनएस, 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं फरार आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है।

Hindi News / Raigarh / Road Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल, मची अफरा -तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो