मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौैके पर पहुंची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शव जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार (उम्र करीब 45 सल) के रूप में शिनाख्त हुई। घटना की सूचना गांव के चैन सिंह राठिया (23) ने पुलिस को दी थी।
CG Murder News: घर से 3 किलोमीटर दूर लाश को लगाया ठिकाने
वहीं पुलिस को बताया कि सुबह शौच के लिए जाने के दौरान खेत में पैरावट के बीच जला हुआ शव देखा। शव के कुछ हिस्सा पूरी तरह नहीं जला था। इससे अंदाजा लगाया गया कि यह शव किसी महिला की हो सकती है। इसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोज रहा था। इससे संदेह और गहरा गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के पति से इस मामले को लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में अमृत केरकेट्टा पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा।
वहीं जब
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अमृत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि उसने 20 फरवरी की रात दूसरी पत्नी देवमति से विवाद हुआ। इस विवाद में वह पत्नी पर हाथ-मुक्का और डंडे से मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शव को खेत में ले जाकर छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर जला दिया, ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पहली पत्नी का निधन हो चुका है उससे दो बच्चे हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह देवमति से विवाह किया था। चरित्र संदेह पर पत्नी की हाथ मुक्के से मार कर पति ने हत्या कर दी। वहीं इस मामले को छिपाने के लिए अपने चार अन्य साथियों के साथ पत्नी के शव का जलाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।
फरार आरोपियों की चल रही तलाश
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 238 में दर्ज किया है। वहीं चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता पर धारा 3(5) जोड़ा गया है। आरोपी अमृत को पुलिस ने रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल करा दिया है। वहीं शेष चार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मारपीट के बाद जब पत्नी की मौत हो गई तो आरोपी ने इस घटना की जानकारी गांव में ही रहने वाले अपने अन्य चार साथियों को दी। साथ ही उन्हें इस मामले में मदद करने के लिए बुलाया। ऐसे में उसके चारों साथी उसके पास पहुंचे। इस बीच आरोपी व उसके साथ गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर शव को लेकर गए और वहां पैरा डाल कर आग लगा दी। लाश पूरी तरह नहीं जल और मामला पकड़ में आ गया।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या कर लाश को जला दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। लाश को ठिकाने लगाने में आरोपी की सहायता करने वाले चार अन्य
आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।