script15 अगस्त पर खास तैयारी! सरकारी स्कूलों के छात्र नजर आएंगे रंग-बिरंगी यूनिफार्म में… | Special preparations on 15th August! Government schools | Patrika News
रायगढ़

15 अगस्त पर खास तैयारी! सरकारी स्कूलों के छात्र नजर आएंगे रंग-बिरंगी यूनिफार्म में…

CG School Uniform Delay: रायगढ़ जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में अब तक यूनिफॉर्म नहीं पहुंची है। 15 अगस्त नजदीक होने के बावजूद सिर्फ दो विकासखंडों में ही वितरण हुआ है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र इस बार रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आएंगे।

रायगढ़Jul 10, 2025 / 02:59 pm

Shradha Jaiswal

15 अगस्त पर खास तैयारी! सरकारी स्कूलों के छात्र नजर आएंगे रंग-बिरंगी यूनिफार्म में...(photo-patrika)

15 अगस्त पर खास तैयारी! सरकारी स्कूलों के छात्र नजर आएंगे रंग-बिरंगी यूनिफार्म में…(photo-patrika)

CG School Uniform Change: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ओर देखा जाए तो 15 अगस्त को महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और वहीं दूसरी ओर अब तक जिले के दो विकासखंड के छोड़ अन्य विकासखंड में संचालित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यूनिफार्म नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में इस बार 15 अगस्त में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में छात्र रंग-बिरंगे यूनिफार्म में नजर आएंगे।

CG School Uniform Change: छात्र रंग-बिरंगे यूनिफार्म में आएंगे नजर

विदित हो कि इस बार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफार्म में बदलाव किया गया है, लेकिन इसकी सप्लाई में देरी होने के कारण अब तक सिर्फ रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के स्कूलों के लिए ही यूनिफार्म की आपूर्ति मिल पाई है जिसे दोनों विकासखंड के स्कूलों में वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा खरसिया, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और लैलूंगा क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के लिए अब तक यूनिफार्म की आपूर्ति नहीं पहुंच पाई है।
ऐसी स्थिति में यहां पढ़ने वाले पुराने बच्चे जहां पुराना यूनिफार्म में स्कूल पहुंच रहे हैं तो वहीं नवप्रवेशी छात्र रंग-बिरंगे यूनिफार्म में स्कूल पहुंच रहे हैं। 15 अगस्त को मात्र 5 दिन शेष रह गया है ऐसी स्थिति में अगर इस बीच यूनिफार्म की सप्लाई आ भी जाती है तो जिले से संकुल, संकुल से स्कूल और स्कूल में छात्रों तक पहुंचने में करीब सप्ताह भर का समय लग जाएगा। ऐसी स्थिति में 15 अगस्त का कार्यक्रम निकल जाएगा।

इसलिए हो रही देरी

विभाग के अधिकारियों की माने तो इस बार यूनिफार्म के डिजाईन व रंग में कुछ फेरबदल किया गया है। जिसके कारण सप्लाई में देरी हो रही है, लेकिन सप्ताह भर के भीतर ही आपूर्ति पूरी मिलने का दावा किया जा रहा है।

इन बच्चों को मिलती है यूनिफार्म

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कक्षा 1 ली से लेकर 8 वीं तक पढ़ने वाले सभी वर्ग के बच्चों को शासन की ओर से यूनिफार्म का वितरण किया जाता है ताकि स्कूलों में छात्रों के बीच एकरूपता रहे।
डीईओ शिक्षा विभाग व्हीके वैंकट राव ने कहा की इस बार गणवेश के रंग व डिजाईन में कुछ बदलाव होने के कारण देरी हो रहा है। कोशिश है कि 15 अगस्त के पहले आपूर्ति मिल जाए।

Hindi News / Raigarh / 15 अगस्त पर खास तैयारी! सरकारी स्कूलों के छात्र नजर आएंगे रंग-बिरंगी यूनिफार्म में…

ट्रेंडिंग वीडियो