scriptतेज रफ्तार का कहर! कार की ठोकर से साइकिल चालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार | Speed ​​havoc! Cyclist dies after being hit by car | Patrika News
रायगढ़

तेज रफ्तार का कहर! कार की ठोकर से साइकिल चालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

CG Accident News: रायगढ़ जिले में सायकल से काम करने जा रहे वृद्ध को एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दिया।

रायगढ़Jan 13, 2025 / 03:33 pm

Shradha Jaiswal

Accident
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सायकल से काम करने जा रहे वृद्ध को एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: तेज रफ्तार का कहर..

CG Accident News: इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक तत्काल मौके से फरार हो गया, ऐसे में घायल सुनाउराम को अस्पताल लाने के लिए संजीवनी 108 और डायल 112 को फोन लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, ऐसे में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बाइक से ही उठाकर अस्पताल पहुंचे, ऐसे में परिजनों का कहना था कि अगर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार मिल गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती, लेकिन तत्काल उपचार नहीं मिलने और वाहन की व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल आने में काफी समय लग गया, जिससे पहुंचते तक उसकी मौत हो गई।

… तो बाइक से घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी निवासी सुनाऊराम खड़िया पिता स्व. माधो खड़िया (60 वर्ष) संबलपुरी के वाटर पार्क में काम करता था। रविवार को सुबह करीब 9.30 बजे घर से सायकल लेकर पार्क जाने के लिए निकला था, इस दौरान संबलपुरी मुख्य मार्ग पर पहुंचा था, तभी सामने से एक तेज गति से आ रही कार क्रमांक सीजी-11 बीई 2688 के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में सायकल समेत सुनाउराम खड़िया दूर जाकर गिर गया।
इस हादसे में उसके सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट लगी थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे नजदगी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन अस्पताल बंद होने के कारण उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / तेज रफ्तार का कहर! कार की ठोकर से साइकिल चालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो