scriptRevenue Inspector Transfer: 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला! लिस्ट में इनके नाम शामिल, देखें | 58 revenue inspectors transferred | Patrika News
रायपुर

Revenue Inspector Transfer: 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला! लिस्ट में इनके नाम शामिल, देखें

Revenue Inspector Transfer: लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है। ये तबादला आदेश राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

रायपुरJul 01, 2025 / 12:53 pm

Khyati Parihar

58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला! (Photo source: social media X.com)

Police Transfer
58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला! (Photo source: social media X.com)

Revenue Inspector Transfer: लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है। ये तबादला आदेश राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। बता दें कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस कदम को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और स्थान विशेष में लंबे समय से जमे कर्मचारियों के प्रभाव को खत्म करने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।
आदेश के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अधिकारी इस निर्णय से व्यथित है, तो वह आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर वरिष्ठ सचिव समिति के समक्ष संयोजक एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। यानी कर्मचारियों को नियमबद्ध तरीके से अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/janjgir-champa-news/the-date-for-taking-ration-for-3-months-has-been-extended-19713640" target="_blank" rel="noopener">CG News: बड़ी खुशखबरी! 3 महीने का राशन लेने की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक मिलेगा लाभ, जानें

देखें List

Hindi News / Raipur / Revenue Inspector Transfer: 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला! लिस्ट में इनके नाम शामिल, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो