scriptCG New: शराब दुकान बंद होने सरकारी आदेश मिलने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन | protest will continue until the government orders to close the liquor shop | Patrika News
रायपुर

CG New: शराब दुकान बंद होने सरकारी आदेश मिलने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन

CG News: आरंग ग्राम खौली में शराब दुकान खोलने के इच्छुकों से शासन द्वारा निविदा आमंत्रित करने के चलते बीते 25 जून से धरना-प्रदर्शन कर रहे।

रायपुरJul 01, 2025 / 01:53 pm

Shradha Jaiswal

CG New: शराब दुकान बंद होने सरकारी आदेश मिलने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन(photo-unsplash)

CG New: शराब दुकान बंद होने सरकारी आदेश मिलने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के आरंग ग्राम खौली में शराब दुकान खोलने के इच्छुकों से शासन द्वारा निविदा आमंत्रित करने के चलते बीते 25 जून से धरना-प्रदर्शन कर रहे। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह द्वारा शराब दुकान न खुलने देने के कथित वादे के बाद आज ग्रामीणों की बैठक में वादे पर ऐतबार तो किया गया लेकिन बतौर ऐहतियात प्रशासनिक आदेश जारी होने तक धरना को जारी रखने का निर्णय लिया। प्रतिनिधि मंडल व विधायक के बीच हुई चर्चा व किये गये वादे की जानकारी विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने धरना में बैठे ग्रामीणों को दी।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Shops: शराब भट्टी बंद कराने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, देर रात पहुंची पुलिस बल, फिर जो हुआ…

CG News: जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार गत दिवस धरनास्थल पहुंचे पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य के सुझाव पर आज सोमवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मुलाकात की जिन्होंने किसी भी कीमत पर खौली में शराब दुकान न खुलने देने का अपना पूर्ववर्ती वादे को दोहराने के साथ-साथ ग्राम पंचायत से कथित शराब दुकान खोलने संबंधी पारित प्रस्ताव को निरस्त करने का प्रस्ताव अविलंब पारित कर जिलाधीश व अनुविभागीय अधिकारी को देने का निर्देश दिया।

शराब दुकान बंद करने की मांग

साथ ही अवैध शराब विक्रेताओं और आबकारी व पुलिस प्रशासन के मैदानी अमला के बीच सांठगांठ होने से अवैध शराब बिक्री न थमने की शिकायत पर ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व सहयोग का आश्वासन दिया।
इधर क्षेत्र के प्रबुद्ध व जागरूक नागरिकों का कहना है कि शासन शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करता है अथवा ग्रामीण फरमान के चलते निविदा न डालने के कारण खौली में शराब दुकान नहीं खुलता यह देखना दिलचस्प होगा। इधर ग्रामीणों की बैठक में शराब दुकान खोलने के आदेश के निरस्तीकरण आदेश जारी होने के बाद विधायक का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया।

Hindi News / Raipur / CG New: शराब दुकान बंद होने सरकारी आदेश मिलने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो