scriptछत्तीसगढ़ में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, अलग-अलग सड़क हादसों में गई जान, मासूम भी शामिल | 6 people died in road accidents in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, अलग-अलग सड़क हादसों में गई जान, मासूम भी शामिल

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई।

रायपुरDec 16, 2024 / 07:53 am

Khyati Parihar

Road Accident
Road Accident: छत्तीसगढ़ में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसमें चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की की मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार में ही 2 अलग-अलग हादसों में 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत हो गई।

पहला हादसा रायगढ़ में

तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से मोपेड सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। रविवार की शाम यह हादसा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अड़बहाल गांव के पास हुई है। हादसे को लेकर आसपास के लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे के मोपेड से सपनई निवासी श्याल लाल राठिया अपने साथी कुमीबहाल गांव निवासी निरंजन राठिया व आनंद राम के साथ काम के सिलसिले में झारगुडा गांव की ओर जा रहे थे। तीनों ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे थे सामने से आ रहे पिकअप ( सीजी 13 एवी 6980) के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Road Accident: तीन युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि पिकअप रायगढ़ से सपनई की ओर जा रहा था। पिकअप में वाला पोल और तार लोड था। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। वहीं इस हादसे की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी तो ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित हुए और चक्काजाम शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है।
यह भी पढ़ें

Hit and run: सडक़ हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, वाहन लेकर भाग निकला ड्राइवर

बलौदाबाजार में रेत से भरे हाईवा ने कुचला

बलौदाबाजार जिले के लवन थाना इलाके में रेत से भरे हाईवा ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय खीलेश कुमार वर्मा के रूप में हुई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
दुर्घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा को लाहोद गांव में छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। प्रशासन ने 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी और आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बलौदाबाजार में एक और हादसे में मां-बेटे की मौत

बलौदाबाजार के पलारी थाना इलाके में सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में 29 वर्षीय रश्मि साहू और उनका 5 साल का बेटा दिव्यांश साहू शामिल है। हादसा रविवार 15 दिसंबर की शाम को अमेठी घाट के पास हुआ। साहू परिवार तुरतुरिया से पूजा-अर्चना कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, अलग-अलग सड़क हादसों में गई जान, मासूम भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो