scriptCG Crime: नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार | Action against drugs, 2 accused arrested | Patrika News
रायपुर

CG Crime: नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खमतराई हटरी बाजार में प्रतिबंधित नशीली सीरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत वहाने को रंगेहाथ पकड़ लिया।

रायपुरApr 02, 2025 / 12:40 pm

Love Sonkar

CG Crime: नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना खमतराई और थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: नशीली दवा के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 50 हजार की सिरप हुआ बरामद

31 मार्च को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खमतराई हटरी बाजार में प्रतिबंधित नशीली सीरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत वहाने को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से 37 शीशी सेरेक्स सिरप बरामद की गई, जिनकी कीमत 7326 रुपए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वहीं, थाना कबीर नगर पुलिस ने 31 मार्च को रिंग रोड-2 के पास एक आरोपी तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 6.24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी के पास से एक्टिवा और मोबाइल भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 91 हजार रुपए हैं। आरोपी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो