scriptआबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई! 22 अधिकारी निलंबित… CM साय की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति | Big action in excise scam! 22 officers suspended | Patrika News
रायपुर

आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई! 22 अधिकारी निलंबित… CM साय की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति

CG Suspended News: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से लागू कर रही है।

रायपुरJul 12, 2025 / 11:55 am

Shradha Jaiswal

आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई! 22 अधिकारी निलंबित(photo-patrika)

आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई! 22 अधिकारी निलंबित(photo-patrika)

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से लागू कर रही है। इसी क्रम में राज्य शासन ने आबकारी विभाग से जुड़े एक बहुचर्चित मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 अधिकारियों को निलंबित किया है।

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूर्ववर्ती शासनकाल में हुए सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषियों को बशा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी पद पर क्यों न हों।
सीएम ने कहा, यह सरकार नीतियों और परिणामों से जनता का विश्वास अर्जित कर रही है और अब राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। हमारा लक्ष्य है पारदर्शी, उत्तरदायी और ईमानदार शासन है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि यह सरकार न तो भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करेगी, न दोषियों को छोड़ेगी। अब छत्तीसगढ़ में ईमानदारी ही नई पहचान बनेगी।

Hindi News / Raipur / आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई! 22 अधिकारी निलंबित… CM साय की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति

ट्रेंडिंग वीडियो