scriptMahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप में CBI की एंट्री, 15 से ज्यादा ऑपरेटरों से पूछताछ | CBI enters Mahadev Satta App, more than 15 operators | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप में CBI की एंट्री, 15 से ज्यादा ऑपरेटरों से पूछताछ

Mahadev Satta App: भिलाई और रायपुर में सट्टे के कारोबार से जुडे़ संदिग्ध लोगों को तलब किया जा रहा है। साथ ही महादेव सट्टा प्रकरण में से जुडे़ लोगों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

रायपुरApr 01, 2025 / 11:58 am

Love Sonkar

Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप में CBI की एंट्री, 15 से ज्यादा ऑपरेटरों से पूछताछ
Mahadev Satta App: सीबीआई ने महादेव सट्टा प्रकरण में 15 से ज्यादा पैनल ऑपरेटरों और सटोरियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया। यह सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा है। उक्त लोगों से मिले इनपुट के आधार पर दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सट्टे के कारोबार से जुडे़ संदिग्ध लोगों को तलब किया जा रहा है। साथ ही महादेव सट्टा प्रकरण में से जुडे़ लोगों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके पूरा होने के बाद इस खेल में शामिल जनप्रतिनिधियों, अफसरों और अन्य रसूखदार लोगों को तलब किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App: IPL में रोज लग रहा करोड़ों का दाव, लोग दूसरे राज्यों में कर रहे सट्टेबाजी..

इस दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर रिमांड में लिया जाएगा। साथ ही सट्टा प्रकरण में उक्त लोगों को भूमिका तय होगी। बता दें कि सीबीआई ने 26 मार्च को रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव के साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित 60 ठिकानों में छापामारा था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व सीएम के तत्कालीन सलाहकार विनोद वर्मा, तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा,मनीष बंछोर, आईपीएस आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव, जेल भेजे गए सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा, राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया, सहित राज्य पुलिस के आरक्षक नकुल सहदेव और अन्य पुलिसकर्मी के 26 ठिकाने शामिल थे।
सीबीआई की टीम जल्दी ही महादेव सट्टा प्रकरण में जेल भेजे गए और जमानत पर रिहा किए गए आरोपियों से पूछताछ कर बयान लेगी। न्यायालय से अनुमति लेने के बाद सीबीआई की टीम जेल जाकर पूछताछ करेगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर आधार तैयार किया जा रहा है।
टीमों ने जानकारी शेयर की: देशभर के 60 ठिकानों में छापेमारी के बाद सीबीआई की सभी टीमों द्वारा सट्टा में मिली जानकारी को आपस में शेयर किया गया है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान रकम के ट्रांजेक्शन और इसके प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी तक पहुंचने वाले विभिन्न स्तर के चैनल की जानकारी मिली है। वहीं इसकी अवैध वसूली में हिस्सेदारी लेने और कमीशन का ब्योरा भी मिला है।
जांच का दायरा बढ़ाया

सीबीआई की टीम ने महादेव सट्टा प्रकरण में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। देशभर के चार राज्यों में छापेमारी करने के बाद अब इसमें मध्यप्रदेश के कटनी, अनूपपुर, आंध्रप्रदेश के विशाखापटट्नम, गोवा, महाराष्ट्र के पुणे और ओडिशा के कुछ जिलों को जांच में शामिल किया गया है। उक्त सभी राज्यों की सीबीआई दफ्तर से जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप में CBI की एंट्री, 15 से ज्यादा ऑपरेटरों से पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो