scriptCG Big Scam: PWD में मस्टर रोल का बड़ा घोटाला, सब इंजीनियर सस्पेंड, 2 साल से चल रहा था लाखों रुपए डकारने का खेल | CG Big Scam: Big scam of muster roll in PWD, sub engineer suspended | Patrika News
रायपुर

CG Big Scam: PWD में मस्टर रोल का बड़ा घोटाला, सब इंजीनियर सस्पेंड, 2 साल से चल रहा था लाखों रुपए डकारने का खेल

CG Big Scam: पीडब्ल्यूडी के डिवीजन-2 में सब इंजीनियर सीआर पटेल को केंद्रीय जेल में घटिया निर्माण और मानक के विपरीत तिरछी बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पर निलंबित किया गया है।

रायपुरJan 07, 2025 / 11:02 am

Laxmi Vishwakarma

CG Big Scam
CG Big Scam: पीडब्ल्यूडी के डिवीजन-2 में मस्टर रोल का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। श्रमिकों के नाम पर फर्जी मास्टर रोल बना-बनाकर हर महीने करीब 8 लाख डकारने का खेल पिछले दो सालों से चल रहा था। इसमें डिवीजन के सब इंजीनियर, एसडीओ और कार्यपालन अभियंता लिप्त बताए जा रहे हैं। मिलीभगत कर बंदरबांट करते रहे। जांच हुई तो मामले का भंडाफोड़ हुआ।

CG Big Scam: मिलीभगत से लाखों रुपए का घोटाला

वहीं, दूसरी तरफ राजधानी के इसी डिवीजन से केंद्रीय जेल में घटिया निर्माण कराने वाले सब इंजीनियर सीआर पटेल को निलंबित कर दिया गया है। इतने बड़े घोटाले को अंजाम देने वालों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होती है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होने पर ही पता चलेगा। क्योंकि लोक निर्माण विभाग उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पास है।
डिप्टी सीएम साव पहले दिन से भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बातें कहते रहे हैं। अब राजधानी में ही विभाग के डिवीजन-2 में 80 श्रमिकों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल फूटा है। विभाग के अनुसार, केंद्रीय जेल में लगभग 9 करोड़ की लागत से बैरक और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने का टेंडर हुआ था। लेकिन, ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपए का घोटाला किया गया।
यह भी पढ़ें

Viral video: भाजयुमो महामंत्री व कार्यकर्ताओं पर स्कूल में घुसकर धमकाने का आरोप, ये Video हुआ था वायरल

जबकि निगरानी की जिम्मेदारी डिवीजन के सब इंजीनियर सीआर पटेल से लेकर एसडीओ देवनारायण वर्मा और कार्यपालन अभियंता हेमंत अरोरा को दी थी। फर्जी मस्टर रोल और केंद्रीय जेल में घटिया निर्माण का भंडाफोड़ तब हुआ तब एसडीओ डीएन वर्मा को पदोन्नत कर मुख्य अभियंता कार्यालय में अटैच किया गया और कार्यपालन अभियंता रहे हेमंत अरोरा को हटाकर प्रमुख अभियंता कार्यालय भेजा गया।

विपरीत तिरछी बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पर निलंबित

रायपुर पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता डीके नेताम: 80 मस्टर रोल घोटाले की जानकारी मिली है, लेकिन अभी जांच प्रतिवेदन नहीं मिला है। केंद्रीय जेल में करोड़ों रुपए के कार्य का ठेका हुआ था। जेल की बाउंड्रीवाल मानक के विपरीत बनवाई गई। इस मामले में सब इंजीनियर सीआर पटेल को निलंबित किया गया है।
CG Big Scam: पीडब्ल्यूडी के डिवीजन-2 में सब इंजीनियर सीआर पटेल को केंद्रीय जेल में घटिया निर्माण और मानक के विपरीत तिरछी बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पर निलंबित किया गया है, फर्जी मस्टर रोल मामले में यह भी सामने आया कि वह अपने घर, गार्डन में 8 से 10 श्रमिकों से काम कराता था और मस्टर रोल बनाकर राशि आहरण कराता रहा। इसी तरह कागजों में 80 श्रमिकों के नाम पर मस्टर रोल घोटाले को डिवीजन के एसडीओ डीएन वर्मा, कार्यपालन अभियंता रहे हेमंत अरोरा, यानी कि तीनों के हस्ताक्षर से ही अंजाम दिया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Big Scam: PWD में मस्टर रोल का बड़ा घोटाला, सब इंजीनियर सस्पेंड, 2 साल से चल रहा था लाखों रुपए डकारने का खेल

ट्रेंडिंग वीडियो