CG Board Exam 2025: 5वीं की बोर्ड परीक्षा 17 मार्च और 8वीं की 18 मार्च से शुरू, जानें पूरी Detail..
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एक बार फिर 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू होने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय इस संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश और टाइम टेबल जारी कर दिया।
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एक बार फिर 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू होने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय इस संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश और टाइम टेबल जारी कर दिया। 5वीं की परी 17 से 27 मार्च तक होगी।
वहीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च को शुरू होगी और 3 अप्रैल को खत्म होगी। परीक्षा की जिमेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। इसके लिए ब्लू प्रिंट और मॉडल पेपर भी लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी कर दिया गया है।
प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को 28 फरवरी तक 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर विद्यालयवार आवंटित करने का निर्देश दिया गया है। दोनों कक्षाओं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा से पहले तैयारी के लिए सेपल प्रश्न पत्रों का मॉडल आंसर सहित जारी किया गया है। इसी के अनुरूप प्रश्नपत्रों का निर्माण कर छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराने का निर्देश दिए गए हैं। 5वीं कक्षा के प्रत्येक प्रश्नपत्र 50 अंक के होंगे, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। 8वीं कक्षा के प्रश्नपत्र 100 अंकों के होंगे, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 20 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे।
समय सारिणी
5वीं कक्षासमय-8 से 10 बजे सुबहतिथि विषय 17 मार्च गणित 21 मार्च अंग्रेजी 24 मार्च हिन्दी 27 मार्च पर्यावरण कक्षा 8वींसमय- सुबह 8 से 11 बजे
तिथि विषय 18 मार्च गणित 22 मार्च हिन्दी 26 मार्च अंग्रेजी 29 मार्च सामाजिक विज्ञान 1 अप्रैल विज्ञान 3 अप्रैल संस्कृत/ऊर्दू
जिला संचालन में 9 सदस्यीय
जिला शिक्षा अधिकारी-अध्यक्ष, डाइट प्राचार्य-सदस्य, सहायक संचालक-सदस्य सचिव, जिला मिशन समन्वयक-सदस्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी– सदस्य, प्राचार्य हॉयर सेकंडरी, प्रधान पाठक, शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, संकुल समन्वय- सभी सदस्य।
ये होंगे शामिल
कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों द्वारा 5वीं के लिए 55 रुपए और 8वीं के लिए 60 रुपए प्रति छात्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा।
Hindi News / Raipur / CG Board Exam 2025: 5वीं की बोर्ड परीक्षा 17 मार्च और 8वीं की 18 मार्च से शुरू, जानें पूरी Detail..