scriptCG Election 2025: निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, रायपुर में लगेंगी 2390 बैलेट व 1290 कंट्रोल यूनिट | CG Election 2025: Preparations for civic and three-tier Panchayat elections intensified | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, रायपुर में लगेंगी 2390 बैलेट व 1290 कंट्रोल यूनिट

CG Election 2025: सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कुल 240 वार्ड में कुल 1290 मतदान केंद्र शामिल हैं। इस प्रकार यहां के मतदान केंद्र में 2390 बैलेट और 1290 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएगी..

रायपुरFeb 04, 2025 / 01:41 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025
CG Election 2025: नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव पर कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में ईवीएम का रेंडमाइजेशन हुआ। इसमें सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कुल 240 वार्ड में कुल 1290 मतदान केंद्र शामिल हैं। इस प्रकार यहां के मतदान केंद्र में 2390 बैलेट और 1290 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएगी। साथ ही रिजर्व में 2140 बैलेट यूनिट और 610 कंट्रोल यूनिट रहेंगे। नगर निगम रायपुर में 70 वार्ड में कुल 1095 मतदान केंद्र हैं।

संबंधित खबरें

CG Election 2025: 2190 बैलेट यूनिट और 1095 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जएगी

यहां प्रति मतदान केंद्र में 2 बैलेट यूनिट लगेगी। इस प्रकार यहां के मतदान केंद्र में 2190 बैलेट यूनिट और 1095 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जाएगी। रिजर्व में 1260 बैलेट यूनिट और 225 कंट्रोल यूनिट रहेगी। ऐसे ही नगर पालिका परिषद आरंग में 17 वार्ड में 25 मतदान केंद्र हैं। यहां प्रति मतदान केन्द्र में एक बैलेट यूनिट लगेगी। यहां के मतदान केंद्र में 25 बैलेट यूनिट एवं 25 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जाएगी। रिजर्व में 95 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रहेगी। नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में 21 वार्ड में 26 मतदान केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: गली-मोहल्लों में दिखने लगे झंडे, बैनर-पोस्टर, घर-घर पंपलेट बांट रहे प्रत्याशी व कार्यकर्ता..

प्रति मतदान केन्द्र में 1 बैलेट यूनिट लगेगी। यहां मतदान केंद्र में 26 बैलेट यूनिट व 26 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जाएगी। रिजर्व में 114 बैलेट यूनिट और 44 कंट्रोल यूनिट रहेगी। नगरपालिका परिषद तिल्दा में 22 वार्ड में 31 मतदान केंद्र हैं। इनसे 4 वार्ड के 5 मतदान केंद्रों में 2 बैलेट यूनिट व अन्य मतदान केंद्र में 1 बैलेट यूनिट लगेगी। यहां के मतदान केंद्र 36 बैलेट यूनिट व 31 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जाएगी।
रिजर्व में 114 बैलेट यूनिट और 49 कंट्रोल यूनिट रहेगी। नगरपालिका परिषद मंदिर हसौद में 20 वार्ड में 23 मतदान केंद्र हैं। यहां प्रति मतदान केंद्र में एक बैलेट यूनिट लगेगी। इस प्रकार यहां के मतदान केंद्र्र 23 बैलेट यूनिट एवं 23 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएगी। रिजर्व में 107 बैलेट यूनिट और 47 कंट्रोल यूनिट रहेगी। नगरपालिका परिषद अभनपुर में 15 वार्ड में 15 मतदान केंद्र हैं। यहां प्रति मतदान केंद्र में 1 बैलेट यूनिट लगेगी। यहां के मतदान केंद्र 15 बैलेट यूनिट एवं 15 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाई जाएंगी। रिजर्व में 75 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रहेंगी।
इसी प्रकार नगर पंचायत कूरा, माना कैंप, खरोरा, समोदा, चंदखुरी में 15 वार्ड में 15 मतदान केंद्र हैं। यहां प्रति मतदान केंद्र में 1 बैलेट यूनिट लगेगी। इस प्रकार यहां के मतदान केंद्र 15 बैलेट यूनिट एवं 15 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएंगी। साथ ही रिजर्व में 75 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रहेगी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक इफ्फत आरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, डीआईओ पी.सी. वर्मा उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, रायपुर में लगेंगी 2390 बैलेट व 1290 कंट्रोल यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो