scriptCG Budget 2025: लाखों सरकारी कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, अप्रैल में हाथ आएगी मोटी रकम | CG Budget 2025: increase in dearness allowance in the budget | Patrika News
रायपुर

CG Budget 2025: लाखों सरकारी कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, अप्रैल में हाथ आएगी मोटी रकम

CG Budget 2025: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। तय समय के अनुसार 12.30 बजे विधानसभा में 2025-26 का मुख्य बजट में कई बड़े ऐलान किया।

रायपुरMar 03, 2025 / 05:54 pm

चंदू निर्मलकर

CG Budget 2025
CG Budget 2025: बजट में विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं इसका लाभ अप्रैल में ही बढ़े हुए महंगाई भात्ते के साथ दिया जाएगा।
राजधानी के हीरापुर में छत्तीसगढ़ राज्य की बजट देखते हुए परिवार। Video By – Trilochan Manikpuri

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का 25वां बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश कर रहे हैं। ओपी चौधरी इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।
यह भी पढ़ें

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इस जिले में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, देखें बजट की बड़ी घोषणाएं

दंतेवाड़ा में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

बजट में मंत्री ने दंतेवाड़ा को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने 250 करोड़ से अधिक की लागत से दंतेवाडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण DMF फंड से किए जाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में मानिसक चिकित्सा कॉलेज की स्थापना, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 118 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

Hindi News / Raipur / CG Budget 2025: लाखों सरकारी कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, अप्रैल में हाथ आएगी मोटी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो