scriptCG Crime: रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में महिला समेत 6 गिरफ्तार | CG Crime: Heroin smuggling racket busted in Raipur, 6 including a woman arrested | Patrika News
रायपुर

CG Crime: रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में महिला समेत 6 गिरफ्तार

CG Crime: राजधानी रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। शहर के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को दबोचा है..

रायपुरJan 27, 2025 / 02:01 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime: रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में महिला समेत 6 गिरफ्तार
CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आमानाका और गुढ़ियारी से पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर पकड़ा है।

CG Crime: छापामार कार्रवाई में खुलासा

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरोइन (चिटटा) पंजाब से लाकर रायपुर में खापाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर कार्रवाई की। वहीं इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़ें

CG Crime: नशे का गोरखधंधा करने वालों पर कसा शिकंजा, हेरोइन बेचने वाले 3 गिरफ्तार

पुलिस की विशेष टीम ने हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ किया और कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 201.31 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद की, जिसकी कीमत 18,20,156 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में महिला समेत 6 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो