CG Fire News: भीषण आग पर नहीं पाया गया काबू
पानी खत्म होने पर
फायर ब्रिगेड की टीम को बार-बार घटना स्थल से पलारी के बीच 12-12 किमी के फेरे लगाने पड़े। रात 11.29 बजे खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ी पलारी से 5 फेरे लगा चुकी थी। चूंकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, इसलिए ये भी पता नहीं चल पाया है कि टैंकर के अंदर कोई था या नहीं! आग कैसे लगी? पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
मार्गों का उपयोग करने की अपील
CG Fire News: बता दें कि आग लगने के कारण गोंडा पुलिया पर दोनों तरफ के रास्ते बंद हो गए, जिससे दोनों तरफ वाहन फंस गए। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस और दमकल की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और जांच भी शुरू हो गई है।
इस दौरान आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। वही घटनास्थल पर फंसे यात्री बेहद परेशान हैं। कई लोग घंटों से जाम में फंसे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी कठिन हो गई है।