scriptCG Flights News: मौसम का तांडव! तेज हवाओं ने रोकी उड़ान, 6 Flights में लगा ब्रेक… | CG Flights News: 6 flights from Raipur to Nagpur and Indore were diverted | Patrika News
रायपुर

CG Flights News: मौसम का तांडव! तेज हवाओं ने रोकी उड़ान, 6 Flights में लगा ब्रेक…

CG Flights News: विमानन कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि आंधी-तूफान के साथ ही बारिश के चलते एयरपोर्ट में विजीबिलटी नहीं होने से सुरक्षा कारणों से उक्त सभी फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा।

रायपुरMay 04, 2025 / 10:40 am

Laxmi Vishwakarma

CG Flights News: मौसम का तांडव! तेज हवाओं ने रोकी उड़ान, 6 Flights में लगा ब्रेक...
CG Flights News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में मौसम खराब होने के कारण आधा दर्जन फ्लाइटों को रायपुर से नागपुर और इंदौर डायवर्ट करना पड़ा। ये फ्लाइट मौसम साफ होने के बाद अपने निर्धारित समय से 2 घंटे से लेकर 5 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची।

CG Flights News: ये फ्लाईट्स हैं लेट

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से दोपहर 2.25 बजे आने वाली लाइट 5.30 बजे, चेन्नई की 3.45 वाली रात 8 बजे, मुंबई की 5.25 वाली रात 2.15 बजे और हैदराबाद की शाम 6.30 वाली रात करीब 12 बजे रायपुर पहुंची।
यह भी पढ़ें

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के लोग ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, यूरोप, बैंकॉक में मनाएंगे न्यू ईयर का जश्न, फ्लाइटों में टिकटों की बुकिंग शुरू

इस वजह से करना पड़ा सभी फ्लाईट्स डायवर्ट

CG Flights News: इसी तरह भुवनेश्वर लाइट और जगदलपुर से दिल्ली जाने वाली स्पेशल फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट करना पड़ा। विमानन कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि आंधी-तूफान के साथ ही बारिश के चलते एयरपोर्ट में विजीबिलटी नहीं होने से सुरक्षा कारणों से उक्त सभी फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा।

Hindi News / Raipur / CG Flights News: मौसम का तांडव! तेज हवाओं ने रोकी उड़ान, 6 Flights में लगा ब्रेक…

ट्रेंडिंग वीडियो