scriptCG Forest Department Promotion: 5 IFS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, यहां देखें पूरी List | CG Forest Department Promotion: 5 IFS officers appointed as Principal Chief Conservator of Forests | Patrika News
रायपुर

CG Forest Department Promotion: 5 IFS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, यहां देखें पूरी List

CG Forest Department Promotion: सरकार ने पांच भारतीय वन सेवा अधिकारियों को प्रमोट किया है। ये पांचो अधिकारी अपर पीसीसीएफ से पदोन्नत होकर पीसीसीएफ बने।

रायपुरApr 02, 2025 / 10:56 am

Khyati Parihar

CG Forest Department Promotion: 5 IFS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, यहां देखें पूरी List
CG Forest Department Promotion: भारतीय वन सेवा के पांच अफसरों को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक से पदोन्नत कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। राज्य सरकार के आदेश पर वन विभाग के अवर सचिव डीआर चंद्रवंशी द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

आदेश के मुताबिक, इसमें 1992 से 1994 बैच के एपीसीसीएफ स्तर के अफसरों को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति किए गए अफसर में कौशलेंद्र कुमार 1992 बैच, आलोक कटियार 1993 बैच, अरुण कुमार पांडेय 1994 बैच, सुनील कुमार मिश्रा 1994 बैच, प्रेम कुमार 1994 बैच शामिल हैं। सभी अफसरों को पदोन्नति उपरांत पदस्थापना यथावत रखी गई है।

Hindi News / Raipur / CG Forest Department Promotion: 5 IFS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, यहां देखें पूरी List

ट्रेंडिंग वीडियो