scriptCG Fraud News: वाट्सऐप पर पार्टटाइम जॉब का झांसा! 9 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज.. | CG Fraud News: Scam of part time job on WhatsApp! Online fraud | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: वाट्सऐप पर पार्टटाइम जॉब का झांसा! 9 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायपुर में एक युवक को वाट्सऐप पर किसी ने पार्टटाइम जॉब का मैसेज किया। युवक ने पार्टटाइम जॉब के लिए सहमति दे दी।

रायपुरFeb 04, 2025 / 11:17 am

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: वाट्सऐप पर पार्टटाइम जॉब का झांसा! 9 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज..
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक को वाट्सऐप पर किसी ने पार्टटाइम जॉब का मैसेज किया। युवक ने पार्टटाइम जॉब के लिए सहमति दे दी। इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर 9 लाख रुपए से अधिक जमा कराकर ठग लिया। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

CG Fraud News: ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का ऑफर

पुलिस के मुताबिक निजी फायनेंस कंपनी में काम करने वाले वैभव सिंह पटेल के मोबाइल में एक वाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का ऑफर दिया गया था। इसके लिए वैभव सहमत हो गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। उसे एक मोबाइल ऐप पर काम करते हुए 90 होटल को बुक करने कहा गया।
इसके एवज में 1 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद उन्हें पैसा जमा करने पर डबल रकम देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वह पैसा जमा करने लगा। शुरुआत में उन्हें कुछ डबल राशि मिली। इसके बाद उनसे किस्तों में कुल 9 लाख 21 हजार 563 रुपए जमा करा लिया गया। लेकिन उसे रिटर्न कुछ भी नहीं मिला। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: वाट्सऐप पर पार्टटाइम जॉब का झांसा! 9 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो