CG News: कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से पूछताछ
हालांकि इसके पहले 27 फरवरी को मलकीत का बयान लिया जा चुका है। साथ ही 30 पन्नों के दस्तावेजी साक्क्ष्य भी पेश किया गया था। इसमें कांग्रेस भवन का कुल क्षेत्रफल, भूमि पूजन, निर्माण की लागत, उद्घाटन और फंडिग की जानकारी दी गई थी। इसकी जांच करने के बाद
ईडी ने दोबारा 3 मार्च को आने कहा था। बता दें कि मलकीत सिंह गैंदू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण का पाई-पाई का हिसाब ईडी को दिया गया है। इससे संबंधित दस्तावेजी साक्क्ष्य भी दिए गए है।
बता दें कि शराब घोटाला में पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा के
विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस घोटाले के जरिए हुई अवैध वसूली से कांग्रेस भवन के निर्माण करने के इनपुट मिलने पर ईडी द्वारा पिछले दिनों शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंची थी। इस दौरान समन जारी कर 4 बिदुओं पर जवाब मांगा था।