scriptCG News: CM साय ने CEGIS और TRI के साथ MoU किया साइन, ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मिलेगा बढ़ावा | CG News: CM Sai signed MoU with CEGIS and TRI | Patrika News
रायपुर

CG News: CM साय ने CEGIS और TRI के साथ MoU किया साइन, ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मिलेगा बढ़ावा

CG News: मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ई-गवर्नेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, शिकायत निवारण तंत्र और योजनाओं की रियल-टाइम मॉनीटरिंग जैसी सुविधाओं को इस पहल से नया आयाम मिलेगा।

रायपुरFeb 19, 2025 / 10:35 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: CM साय ने CEGIS और TRI के साथ MoU किया साइन, ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मिलेगा बढ़ावा
CG News: प्रदेश में शासन की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए साय सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स (सीईजीआईएस) और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (टीआरआई) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

CG News: ‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग’ की स्थापना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से हमने प्रदेश में ‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग’ की स्थापना की है। यह 58वां विभाग न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी मदद करेगा। इससे प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और नीति-निर्माण में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

सुशासन की परिकल्पना साकार करने के लिए हुई बड़ी पहल

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ई-गवर्नेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, शिकायत निवारण तंत्र और योजनाओं की रियल-टाइम मॉनीटरिंग जैसी सुविधाओं को इस पहल से नया आयाम मिलेगा। एमओयू से न केवल सरकारी कर्मचारियों और युवाओं के कौशल विकास और क्षमता उन्नयन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शासन की योजनाओं को अधिक प्रभावी और सुगम बनाया जाएगा।

सुशासन की परिकल्पना होगी साकार: चौधरी

इस ऐतिहासिक समझौते के अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, इस एमओयू की छत्तीसगढ़ में सुशासन की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

नीति निर्माण को मिलेगी नई दिशा

CG News: सीईजीआईएस के फाउंडर कार्तिक मुरलीधरन ने कहा, हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर राज्य की नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनीकी, विश्लेषणात्मक और रणनीतिक सहयोग देंगे। साथ ही रणनीतिक बजटिंग और वित्तीय प्रबंधन में शासन को सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता और डेटा-ड्रिवन नीति निर्माण से छत्तीसगढ़ को व्यापक लाभ मिलेगा।

Hindi News / Raipur / CG News: CM साय ने CEGIS और TRI के साथ MoU किया साइन, ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो