scriptCG News: 8 साल के मासूम बच्चे ने निगला सिक्का, हालत खराब होने पर पहुंचा अस्पताल, फिर… | CG News: Coin removed from the stomach of an 8-year-old child | Patrika News
रायपुर

CG News: 8 साल के मासूम बच्चे ने निगला सिक्का, हालत खराब होने पर पहुंचा अस्पताल, फिर…

CG News: डॉ. पटेल ने बताया कि छोटे बच्चों को हमेशा सिक्के, बैटरी, बटन या छोटे खिलौने से दूर रखें। कोई चीज निगलने के बाद जबरन उल्टी कराने की कोशिश न करें।

रायपुरFeb 19, 2025 / 10:00 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: 8 साल के मासूम बच्चे ने निगला सिक्का, हालत खराब होने पर पहुंचा अस्पताल, फिर...
CG News: पीलू राम साहू/डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक 8 साल के मासूम के पेट से सिक्का निकाला गया। खेल-खेल में मासूम ने दो रुपए का सिक्का निगल लिया था। सिक्का अन्न प्रणाली यानी ओसोफैगस में फंस गया था। इससे बच्चे को सीने में तेज दर्द होने लगा था। उसे कुछ निगलने में भी परेशानी हो रही थी।

CG News: बिना चीर-फाड़ के बाहर निकाला गया सिक्का

पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जीवन पटेल की टीम ने एंडोस्कोपी से सिक्का को निकाल कर मासूम को नया जीवन दिया। अच्छी बात ये रही कि सिक्का निगलने के बाद मासूम के परिजन तत्काल डीकेएस पहुंचे। यहां एक्सरे व एंडोस्कोपी कर सिक्के की सही स्थिति के बारे में पता लगाया गया। फिर बिना चीर-फाड़ के सिक्का को बाहर निकाला गया। मासूम भी सुरक्षित है और उन्हें अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

हाईटेक हो रहे बस्तर के किसान, शाक-सब्जी का उत्पादन कर कमा रहे आजीविका

डीकेएस में बच्चों की एंडोस्कोपी की पूरी सुविधा

CG News: डॉ. पटेल के साथ एनेस्थेटिस्ट डॉ. लोकेश नेटी व डॉ. विवेक श्रीवास्तव शामिल थे। डॉ. पटेल ने बताया कि छोटे बच्चों को हमेशा सिक्के, बैटरी, बटन या छोटे खिलौने से दूर रखें। खेल-खेल में कुछ निगल गया हो तो तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं। कोई चीज निगलने के बाद जबरन उल्टी कराने की कोशिश न करें।
एक्सरे व एंडोस्कोपी से निगली गई चीज का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. क्षिप्रा शर्मा ने बताया कि डीकेएस में बच्चों की एंडोस्कोपी की पूरी सुविधा है। पहले भी फॉरेन बॉडी निकालकर बच्चों को ठीक किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: 8 साल के मासूम बच्चे ने निगला सिक्का, हालत खराब होने पर पहुंचा अस्पताल, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो