scriptCG News: पत्नी के एकतरफा तलाक से नाराज पति, सरकारी ऑफिस में घुसकर किया ये कांड, अब काट रहा फरारी | CG News: Husband tried to kill wife after unilateral divorce | Patrika News
रायपुर

CG News: पत्नी के एकतरफा तलाक से नाराज पति, सरकारी ऑफिस में घुसकर किया ये कांड, अब काट रहा फरारी

CG News: गुंडा-बदमाश की सूची में उसका नाम है। शराब तस्करी के मामले में भी फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

रायपुरApr 26, 2025 / 11:43 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: पत्नी के एकतरफा तलाक से नाराज पति, सरकारी ऑफिस में घुसकर किया ये कांड, अब काट रहा फरारी
CG News: एक बदमाश को उसकी पत्नी ने एकतरफा तलाक दे दिया। इससे नाराज होकर उसने पत्नी के ऑफिस में घुसकर उसकी हत्या की कोशिश की। उस पर नुकीली चीज से कई वार किए। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

CG News: पत्नी ने हाईकोर्ट में की अपील

पुलिस के मुताबिक दिनेश मिश्रा और माधुरी दीवान की करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। दिनेश आदतन बदमाश है। उसकी हरकतों को देखकर माधुरी ने उसे तलाक दे दिया। दिनेश तलाक नहीं देना चाहता था। उसने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की।
यह भी पढ़ें

CG News: मंत्रालय में ये क्या हो रहा.. अधिकारी कर्मचारियों की पड़की गई चोरी, खुलासे से मचा हड़कंप

गुंडा-बदमाश की सूची में उसका नाम

CG News: इसी बात को लेकर वह नाराज था। माधुरी नगर पालिका मंदिरहसौद में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करती है। वह अपने ऑफिस में थी। उसी समय दिनेश पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसकी जान लेने के लिए लोहे के सूजे से हमला कर दिया। उसने महिला की पीठ सहित अन्य हिस्सों में कई वार किए। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई।
इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी दिनेश मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। गुंडा-बदमाश की सूची में उसका नाम है। शराब तस्करी के मामले में भी फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

Hindi News / Raipur / CG News: पत्नी के एकतरफा तलाक से नाराज पति, सरकारी ऑफिस में घुसकर किया ये कांड, अब काट रहा फरारी

ट्रेंडिंग वीडियो