यहां से आया आइडिया
अस्पताल में छह महीने की सेवा देने के बाद जब काव्या घर गई तो वह खुद भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी, आखिर उन्होंने जीवन की जंग जीत ली थी। इस दौर ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि अब स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने से बेहतर है कि हम बीमारियों को होने से पहले ही रोक लें। उन्होंने अनुभव किया कि भोजन में रासायनिक अवशेष हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं, जो बीमारियों का कारण बनते हैं। यही सोच उन्हें जैविक खेती की ओर ले गई। हमारे एमडीपी प्रोग्राम का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को भरना है। इंटरएक्टिव सत्रों, केस स्टडीज और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में चर्चाओं के जरिए, ये कार्यक्रम पेशेवरों को नवाचार, लचीलापन और सतत विकास को अपनाने में मदद करेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम को अनुभवी संकाय ने डिजाइन किया है, जो शोध-आधारित रणनीतियों और व्यावहारिक शिक्षण पद्धतियों का बेहतरीन संयोजन पेश करता है। प्रो. राम कुमार काकानी, डायरेक्टर, आईआईएम रायपुर