scriptCG News: IIM पढ़ाएगा राजनीतिक प्रबंधन का पाठ, फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम की भी घोषणा | CG News: IIM will teach the lesson of political management | Patrika News
रायपुर

CG News: IIM पढ़ाएगा राजनीतिक प्रबंधन का पाठ, फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम की भी घोषणा

CG News: ये शॉर्ट-टर्म और असरदार कार्यक्रम पेशेवरों, प्रबंधकों और व्यापारिक नेताओं को नई सोच, बेहतर रणनीतियां और मजबूत नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करेंगे, ताकि वे तेजी से बदलते व्यावसायिक माहौल में सफल हो सकें

रायपुरMar 29, 2025 / 07:06 pm

Khyati Parihar

IIM raipur
आईआईएम ने अप्रैल और मई के लिए अपने मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की घोषणा की है। ये कार्यक्रम 4 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होंगे। ये शॉर्ट-टर्म और असरदार कार्यक्रम पेशेवरों, प्रबंधकों और व्यापारिक नेताओं को नई सोच, बेहतर रणनीतियां और मजबूत नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करेंगे, ताकि वे तेजी से बदलते व्यावसायिक माहौल में सफल हो सकें। इसके अलावा शिक्षकों के लिए कक्षा में प्रभावी संवाद पर 30 अप्रैल से 2 मई तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित होगा, जिसका मकसद शिक्षकों को कक्षा में संवाद और प्रस्तुति कौशल में बेहतर बनाना है।

यहां से आया आइडिया

अस्पताल में छह महीने की सेवा देने के बाद जब काव्या घर गई तो वह खुद भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी, आखिर उन्होंने जीवन की जंग जीत ली थी। इस दौर ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि अब स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने से बेहतर है कि हम बीमारियों को होने से पहले ही रोक लें। उन्होंने अनुभव किया कि भोजन में रासायनिक अवशेष हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं, जो बीमारियों का कारण बनते हैं। यही सोच उन्हें जैविक खेती की ओर ले गई।
हमारे एमडीपी प्रोग्राम का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को भरना है। इंटरएक्टिव सत्रों, केस स्टडीज और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में चर्चाओं के जरिए, ये कार्यक्रम पेशेवरों को नवाचार, लचीलापन और सतत विकास को अपनाने में मदद करेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम को अनुभवी संकाय ने डिजाइन किया है, जो शोध-आधारित रणनीतियों और व्यावहारिक शिक्षण पद्धतियों का बेहतरीन संयोजन पेश करता है। प्रो. राम कुमार काकानी, डायरेक्टर, आईआईएम रायपुर

Hindi News / Raipur / CG News: IIM पढ़ाएगा राजनीतिक प्रबंधन का पाठ, फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम की भी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो