CG News: शराब कोचियों पर संदेह
खबर और इस पर कार्रवाई के निर्देश से कोचियों के दोस्तों को इतना बुरा लगा कि उन्होंने
पत्रिका प्रतिनिधि किरण कुमार साहू के कोपरा स्थित निवास से होली की रात उनकी बाइक पार कर दी। किरण ने मामले में पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इलाके के शराब कोचियों पर संदेह भी जताया था। हालांकि, पुलिस ने तब सीधे तौर पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को खबर मिली कि 2 लोग चोरी की बाइक लेकर कोपरा की गलियों में घूम रहे हैं।
इलाके का माहौल लगातार बिगड़ रहा
CG News: सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चोरी की बाइक के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया। एक नाबालिग है। दूसरे आरोपी का नाम आकाश साहू है। दोनों
रायपुर के अमलेश्वर में रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने बाइक चोरी करने की बात कबूल की है।
उन्होंने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन का भी जिक्र किया। पुलिस को ले जाकर पत्रकार का घर भी दिखाया। गौरतलब है कि शराब की अवैध बिक्री बढ़ने से इलाके का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। चोरी समेत दूसरे तरह के अपराध बढ़ने की पीछे एक बड़ी वजह ये भी है।