scriptCG News: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! वेतन का 5% मिलेगा बोनस, 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश भी… | CG News: NHM workers will get 5 Percent bonus of their salary | Patrika News
रायपुर

CG News: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! वेतन का 5% मिलेगा बोनस, 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश भी…

CG News: एनएचएम में कार्यरत कर्मचारियों को अब एक साल में 33 दिनों की छुट्टी की पात्रता दी गई है। इनमें 30 दिनों का आकस्मिक अवकाश व 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश मिलेगा।

रायपुरApr 12, 2025 / 08:50 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: NHM कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी! वेतन का 5% मिलेगा बोनस, 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश भी...
CG News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को अब अनुभव का बोनस दिया जाएगा। तीन साल की सेवा वालों को 10 फीसदी व 5 साल की सेवा वालों को वेतन का 5 फीसदी बोनस दिया जा रहा है। हालांकि कम सेवा वालों को ज्यादा बोनस व ज्यादा सेवा वालों को कम बोनस पर सवाल भी उठ रहे हैं।

CG News: वेतन का 10 फीसदी बोनस

इस संबंध में सभी जिलों के सीएमएचओ को पहले ही आदेश जारी कर दिया है। यह बोनस पिछले साल 1 अप्रैल से दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारी जो 31 मार्च की स्थिति में एक ही पद पर नियमित रूप से तीन साल पूरा कर लिया हो व वर्तमान में सेवाएं दे रहे हों, वे बोनस के लिए पात्र है। इन्हें वेतन का 10 फीसदी बोनस देने को कहा गया है।

बोनस के लिए पात्र नहीं

ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को बोनस के साथ 1 अप्रैल से एरियर्स दें। सोनकर ने पत्र में कहा है कि एक्सपीरियंस बोनस के लिए केवल वर्तमान में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ही पात्र हैं। तीन या पांच साल सेवा करने के बाद इस्तीफे दिए हों तो वे बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे। अन्य किसी पद पर चयन होगा एनएचएम में सेवा दे रहें हो तो भी वे बोनस के लिए पात्र नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG Bonus News: मजदूरों को मिलेगा 35 से 39 हजार रुपए तक बोनस, SECL ने किया बड़ा ऐलान

3 दिनों का मिलेगा ऐच्छिक अवकाश

CG News: एनएचएम में कार्यरत कर्मचारियों को अब एक साल में 33 दिनों की छुट्टी की पात्रता दी गई है। इनमें 30 दिनों का आकस्मिक अवकाश व 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश मिलेगा। पहले कर्मचारियों को इतनी छुट्टी नहीं मिलती थी। इससे कर्मचारियों में नाराजगी थी। मिशन में 1000 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं।
एनएचएम की पिछले साल अक्टूबर में हुई बैठक में छुट्टियों का अनुमोदन किया गया था। एनएचएम प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर समेत नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए फंड देता है। कई अधिकारियों की नियुक्ति भी करता है। मिशन को केंद्र सरकार फंड देता है, जिसमें कई इलाकों का खर्च भी शामिल है। केंद्रीय प्रदत्त स्वास्थ्य योजनाओं में मिशन ही फंड का आवंटन करता है। हालांकि कुछ मामलों में सीधे केंद्र सरकार से फंड आता है।

Hindi News / Raipur / CG News: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! वेतन का 5% मिलेगा बोनस, 3 दिनों का ऐच्छिक अवकाश भी…

ट्रेंडिंग वीडियो