scriptCG News: सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली आज से, 5 दिन तक इलाका रंग से होगा सराबोर | CG News: Sadar Bazar traditional historical Holi starts today | Patrika News
रायपुर

CG News: सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली आज से, 5 दिन तक इलाका रंग से होगा सराबोर

CG News: एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलेगी। होली जलने के सप्ताहभर पहले ही तैयारी शुरू हो गई थी। खास तौर पर बच्चों में उत्साह देखा गया। रंग-पिचकारी और गुलाल की जमकर खरीदी हुई।

रायपुरMar 13, 2025 / 10:17 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली आज से, 5 दिन तक इलाका रंग से होगा सराबोर
CG News: प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को होली त्योहार के दौरान 5 दिन के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है। जेल डीजी हिमांशु गुप्ता ने जेल अधीक्षकों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जेल दाखिल करते समय बंदियों की कड़ी सुरक्षा जांच करने को कहा है। बताया जाता है कि होली त्योहार के पहले आदतन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान मारपीट और विवाद को रोका जा सकें।

CG News: तुरंत कार्रवाई के दिए गए निर्देश

वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी और हुड़दंड करने और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को जेल भेजे जाने पर वहां विवाद की स्थिति को रोकने के लिए जेल प्रशासन को अलर्ट रहने कहा गया है। बताया जाता है कि डीजीपी के निर्देश के बाद सभी जिलों में अभियान चलाकर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। साथ ही पकड़े गए लोग अब सीधे होली के बाद ही रिहा होंगे।
होली त्योहार को देखते हुए सभी जिलों के आउटर में पुलिस की टीम वाहनों की जांच करने में जुट गई है। वहीं, सभी थानों को गश्त करने को कहा गया है। अभियान के दौरान पकडे़ जाने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसे देखते हुए सभी सेंट्रल, जिला और उपजेलों में होली त्योहार और उसके पहले कैदियों के लिए अलग से सेल में रखने को कहा गया है।

सुरक्षा को प्राथमिकता

हिमांशु गुप्ता, डीजी जेल: होली त्योहार के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भेजे गए लोगों को अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा। इसके लिए अलग से तैयारी करने के निर्देश सभी जेल अधीक्षकों को दिए गए हैं।
शहर के सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली गुरुवार से शुरू होगी। 5 दिन तक चलने वाले रंगोत्सव के दौरान कोतवाली चौक से लेकर सदर बाजार का इलाका रंग से सराबोर रहेगा। आयोजन समिति ने रंग से परहेज करने वालों को इस मार्ग से नहीं गुजरने की अपील की है।
एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलेगी। होली जलने के सप्ताहभर पहले ही तैयारी शुरू हो गई थी। खास तौर पर बच्चों में उत्साह देखा गया। रंग-पिचकारी और गुलाल की जमकर खरीदी हुई। बुधवार की दोपहर से सराफा लाइन की सभी दुकानों को बंद करने का सिलसिला शुरू हुआ। त्योहारी सीजन के बाद 17 मार्च को दुकानें खुलेंगी।
यह भी पढ़ें

जोगीरा सारा रा रा… होली के रंग में रंगा रायपुर, लोगों ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल, देखें VIDEO

199 साल पुरानी परंपरा के तहत पूजा-अर्चना

सेठ नाथूराम होली उत्सव समिति के संयोजक हरख मालू ने बताया कि सदर बाजार की परंपरागत होली एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक मनाई जाती है। 199 साल पुरानी परंपरा के तहत पूजा अर्चना की जा रही है। फाग का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक ने बताया कि इस बार बारात नहीं निकाली जाएगी। नाहटा मार्केट में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।

आंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की लगाई ड्यूटी

होली पर 14 मार्च को सरकारी छुट्टी होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेगी। किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी एचओडी को जरूरी निर्देश दिए हैं। त्योहार को लेकर चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ समेत समस्त सभी विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
होली के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं के संभावित प्रकरणों के आने के मद्देनज़र आपात चिकित्सकीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है। आपात स्थिति में मरीजों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी वार्डों में जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारी गार्ड को सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को आवश्यकतानुसार डीकेएस अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी विभाग में भेजने के लिए एंबुलेंस परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए ड्राइवरों की ड्यूटी लगाई गई है।

ट्रांसफॉर्मर और बिजली के तारों के नजदीक होलिका दहन न करने चेतावनी

CG News: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए होली के उपलक्ष्य पर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रायपुर नगर वृत के अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा ने पत्र जारी कर नगरवासियों से होलिका दहन के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
सीएसपीडीसीएल ने होलिका दहन विद्युत खंभे, र्ट्रासंफार्मर के आस-पास और विद्युत तारों के नीचे नहीं करने के लिए नागरिकों को निर्देश दिए हैं, जिससे गंभीर विद्युत दुर्घटना और अनावश्यक रूप से विद्युत सप्लाई बाधित होने से बचा जा सके। होलिका दहन सुरक्षित स्थानों पर ही करने का अनुरोध किया है।

विद्युत बिल तत्काल भुगतान के निर्देश

साथ ही ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से जिन पर बिजली बिल राशि भुगतान के लिए बकाया है। उनसे सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों ने बकाया बिलों का भुगतान तत्काल करने की अपील की है, जिससे उपभोक्ताओं को होली के पर्व पर किसी प्रकार विद्युत व्यवधान का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Raipur / CG News: सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली आज से, 5 दिन तक इलाका रंग से होगा सराबोर

ट्रेंडिंग वीडियो