पहले चरण में पंच पद के लिए 60203 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 14646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं। मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। वहीं बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से मतदान के समय में थोड़ा बदलाव किया गया।
CG Panchayat Chunav 2025: मतदान के दिन ही मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं
जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण के लिए 19 जनवरी को, द्वितीय चरण के लिए 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण के लिए 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण के लिए 20 फरवरी को, द्वितीय चरण के लिए 23 फरवरी एवं तृतीय चरण के लिए 25 फरवरी को की जाएगी।
इन क्षेत्रों में चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान होगा। इसमें मस्तुरी, गौरेला, मुंगेली, बम्हनीडीह, अकलतरा, जैजेपुर, कोरबा, करतला, रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सूरजपुर, भैयाथान, कुसमी, राजपुर, शकंरगढ़,
अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सोनहत, खड़गवां,बगीचा, आरंग, अभनपुर, भाटापारा, सिमगा, गरियाबंद, मैनपुर, बसना, सरायपाली, धमतरी, मगरलोड, बेमेतरा, नवागढ़, दुर्ग, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, राजनांदगांव, छुईखदान, मानपुर, कवर्धा, सहसपुर लोहारा, कोण्डागांव, जगदलपुर, दरभा, नारायणपुर, कांकेर, चारामा, नरहपुर, दंतेवाड़ा, गीदम, सुकमा व बीजापुर शामिल हैं।
रायपुर जिले मेंयहां मतदान
अभनपुर निर्वाचन जिला पंचायत सदस्य : 4 पद जनपद सदस्य : 25 पद सरपंच : 88 पद पंच : 1033 पद मतदान केंद्र: 291 आरंग निर्वाचन जिला पंचायत सदस्य: 6 पद जनपद सदस्य: 25 पद सरपंच: 134 पद पंच: 1402 पद मतदान केंद्र: 406