scriptCG Politics: अमित शाह के बस्तर दौरे पर सियासत! PCC चीफ दीपक बैज ने जनता की ओर से पूछे ये 8 सवाल… | CG Politics: PCC chief Deepak Baij asked these 8 questions on Amit Shah's visit | Patrika News
रायपुर

CG Politics: अमित शाह के बस्तर दौरे पर सियासत! PCC चीफ दीपक बैज ने जनता की ओर से पूछे ये 8 सवाल…

CG Politics: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सियासत शुरू कर दी है। उन्होंने बस्तर की जनता की ओर से शाह से 8 सवाल पूछे हैं।

रायपुरApr 05, 2025 / 10:49 am

Khyati Parihar

CG Politics: अमित शाह के बस्तर दौरे पर सियासत! PCC चीफ दीपक बैज ने जनता की ओर से पूछे ये 8 सवाल
CG Politics: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ में जब 15 साल भाजपा की सरकार थी, तब बस्तर नहीं आए, लेकिन अब बार- बार क्यों आ रहे हैं?
उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह का बस्तर आने का मकसद है, नक्सलवाद का खात्मा करना नहीं, बल्कि उनके चहेते उद्योगपतियों के जल, जंगल, जमीन, माइंस देने के लिए रास्ता तैयार करने आ रहे हैं। बैज ने बस्तर की जनता की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री से आठ सवाल के जवाब मांगे हैं।
छत्तीसगढ़ वासियों और बस्तर वासियों की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 8 सवाल पूछते हुये जवाब मांगा है। अमित शाह जवाब दें…

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से शुरू होगा सुशासन तिहार, CM साय ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश, लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

CG Politics: ये हैं सवाल

1- क्या शाह गारंटी देंगे कि बस्तरियों के मंशा के खिलाफ अडानी या अन्य उद्योगपतियों की बस्तर में इन्ट्री नहीं होगी?
2- एनएमडीसी का मुयालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा?

3- केंद्र सरकार नंदराज पहाड़ की लीज रद्द क्यों नहीं कर रहा?

4- क्या नगरनार नहीं बिकेगा इसकी गारंटी देंगे?

5- राजभवन में आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा?
6- दल्लीराजहरा जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही?

7- भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?

8- मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?

Hindi News / Raipur / CG Politics: अमित शाह के बस्तर दौरे पर सियासत! PCC चीफ दीपक बैज ने जनता की ओर से पूछे ये 8 सवाल…

ट्रेंडिंग वीडियो