scriptCG Railway Station: स्टेशनों में दिव्यांग सुविधा प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार, अब यात्रियों को नहीं खाना होगा थक्का-मुक्की.. | CG Railway Station: Disabled facility platform is being ready in the stations | Patrika News
रायपुर

CG Railway Station: स्टेशनों में दिव्यांग सुविधा प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार, अब यात्रियों को नहीं खाना होगा थक्का-मुक्की..

CG Railway Station: रायपुर रेलवे अपने सभी स्टेशनों में दिव्यांग फ्रेंडली सुविधा तैयार कर रहा है। इसी वजह से दिव्यांग रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।

रायपुरFeb 20, 2025 / 11:24 am

Shradha Jaiswal

CG Railway Station: स्टेशनों में दिव्यांग सुविधा प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार, अब यात्रियों को नहीं खाना होगा थक्का-मुक्की..
CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे अपने सभी स्टेशनों में दिव्यांग फ्रेंडली सुविधा तैयार कर रहा है। रायपुर रेल मंडल ने बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए सभी स्टेशनों ऐसी सुविधा होगी, जहां दिव्यांग यात्री बिना किसी अन्य के सहयोग के अपनी जरूरतों के सभी काम कर सकेंगे। इसी वजह से दिव्यांग रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश के लिए पोर्टेबल रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: CG को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात, नई रेल परियोजना को लेकर मंत्री तोखन ने रेल मंत्री से की चर्चा

CG Railway Station: दिव्यांग यात्रा कार्ड की अब ऑनलाइन सुविधा

दिव्यांग यात्रियों को रियायती यात्रा टिकट की सुविधा के लिए दिव्यांग कार्ड बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे दिव्यांगजन का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, डॉक्टर का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि पूर्ण डाटा भरकर दिव्यांगजन के संबंधित सभी दस्तावेजों को स्वयं प्रमाणित कर अपलोड करना है। जैसे एड्रेस प्रूफ, कंसेशन सर्टिफिकेट, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र पहचान पत्र इत्यादि।
दस्तावेज अपलोड होने के बाद उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संबंधित सूचनाएं प्राप्त होती हैं।कंसेशन सर्टिफिकेट का नया प्रारूप 01 फरवरी 2025 से आया है जिसमें दृष्टि बाधित एवं अन्य दिव्यांगजन के लिए नया प्रारूप उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर जिला चिकित्सालय से प्रमाणित करवाकर दिव्यांगजन साइट पर अपलोड कर सकते हैं। दिव्यांगजनों को रेलवे कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑनलाइन 97 दिव्यांग कार्ड जारी

रायपुर रेल मंडल में दिव्यांगजनों के लिए 1 नवबर- 2024 से अब तक ऑनलाइन 97 दिव्यांग कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पूर्व में जारी किए गए कार्ड उनकी वैध्यता तक मान्य रहेंगे। इसके बाद वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं रायपुर रेल मंडल में दिव्यांगजनों को रियायती यात्रा टिकट की सुविधा के लिए 3014 दिव्यांग कार्ड जारी किए गए हैं ।

Hindi News / Raipur / CG Railway Station: स्टेशनों में दिव्यांग सुविधा प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार, अब यात्रियों को नहीं खाना होगा थक्का-मुक्की..

ट्रेंडिंग वीडियो