scriptCG Textile Hub: युवाओं को रोजगार की टेंशन खत्म! देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, जानें कैसे? | CG Textile Hub: Chhattisgarh will become a new textile hub | Patrika News
रायपुर

CG Textile Hub: युवाओं को रोजगार की टेंशन खत्म! देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, जानें कैसे?

CG Textile Hub: मुख्यमंत्री ने कहा, हाल ही में हमने कैबिनेट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के संस्थान को नवा रायपुर में खोलने की मंजूरी दी है।

रायपुरApr 24, 2025 / 10:19 am

Laxmi Vishwakarma

CG Textile Hub: युवाओं को रोजगार की टेंशन खत्म! देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, CMAI के साथ मिलाया हाथ
CG Textile Hub: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में भाग लेकर राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों से संवाद कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, हमने वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोले हैं।

CG Textile Hub: एमओयू में हस्ताक्षर

इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएमएआई (क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के साथ एमओयू भी हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ने वस्त्र, गारमेंट और हैंडलूम सेक्टर में एक उभरता हुआ केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हाल ही में हमने कैबिनेट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के संस्थान को नवा रायपुर में खोलने की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें

CG News: नवा रायपुर में रेलवे स्टेशन ले रहा अंतिम रूप, जल्द चलेगी ट्रेन

271 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस संस्थान से छत्तीसगढ़ में टैक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। सीएमएआई से एमओयू और निफ्ट की स्थापना से चांपा के कोसा जैसे वस्त्रों की ब्रांडिंग, प्रमोशन में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, टेक्सटाइल के क्षेत्र में देश में इतनी अच्छी नीति किसी भी राज्य में नहीं है। इसका लाभ कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे और मझोले उद्यमों को मिल रहा है।

मजबूत संभावनाओं को देखते हुए कदम बढ़ाने का मन

CG Textile Hub: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं और प्रोत्साहनों की जानकारी साझा की। आईएनबीडी टेक्स के निदेशक अजीत कुमार डालमिया ने नवा रायपुर में परिधान इकाइयां लगाने की इच्छा जाहिर की, जिसके लिए उन्होंने 3 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत बताई। वहीं, स्विफ्ट मर्चेंडाइज ने छत्तीसगढ़ के वस्त्र उद्योग की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए कदम बढ़ाने का मन बनाया।

Hindi News / Raipur / CG Textile Hub: युवाओं को रोजगार की टेंशन खत्म! देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, जानें कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो