scriptCG News: छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव, निवेशकों ने कहा प्रदेश में असीम संभावनाएं | Chhattisgarh receives proposal for investment of more than Rs 15,000 crore | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव, निवेशकों ने कहा प्रदेश में असीम संभावनाएं

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर सहमति जताई। इसमें माइक्रोमैक्स, पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेलीपरफॉर्मेंस जैसी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अपनी रुचि दिखाई है।

रायपुरDec 24, 2024 / 07:46 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया। इसके बाद प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर सहमति जताई। इसमें माइक्रोमैक्स, पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेलीपरफॉर्मेंस जैसी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अपनी रुचि दिखाई है। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे वनडे मैच के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित, अमनदीप को होंगे कप्तान

सीएम साय ने निवेशकों से कहा, छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है। हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

15 सालों तक की जाएगी सेस की प्रतिपूर्ति

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया, बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है। आयरन ओर पर 50 फीसदी और कोयले पर 100 फीसदी रॉयल्टी की छूट दी गई है। इसके साथ ही उद्योगों द्वारा चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी। इसके अलावा, ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

आईआईएम के छात्र नियुक्त होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर

सीएम ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष सहूलियतें दी जा रही है। इसके लिए आईआईएम रायपुर के साथ एमओयू (समझौता) करके वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। ये घर बैठे प्रक्रियाओं को सुगम बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ में आधुनिक तकनीक पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में कई नए और आधुनिक तकनीकों का ध्यान रखा गया है, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन और डेटा सेंटर। इसके अलावा, आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र भी खास होंगे। इन क्षेत्रों में उद्योगों को 30 से 50 प्रतिशत तक सहायता मिलेगी। इसके अलावा कंपनियों को अपना काम शुरू करने के लिए 5 से 12 साल तक करों में छूट दी जाएगी, जिससे वे आसानी से अपना काम शुरू कर सकें।
इन्होंने ने दिखाई निवेश में रुचि- माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल निर्माण में 100 करोड़ निवेश का प्रस्ताव।

  • पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ निवेश की सहमति।
  • टेलीपरफॉर्मेंस के सीओओ आशीष जौहरी ने 300 करोड़ का निवेश कर बैक ऑफिस केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव।
  • वरुण बेवरेजेज के सीईओ कमलेश जैन ने पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट में 250 करोड़ निवेश की इच्छा जताई।
  • टीडब्ल्यूआई ग्रुप के पुरुषोत्तम और उत्तम सिंघल ने 1650 करोड़ के निवेश का सुझाव दिया।
  • पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता द्वारा 250 करोड़ निवेश का प्रस्ताव।
  • रिन्यू पावर लिमिटेड के सुमंत सिन्हा ने पंप स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं में 11,500 करोड़ निवेश की योजना साझा की।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव, निवेशकों ने कहा प्रदेश में असीम संभावनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो