scriptCG News: मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा | Chief Minister Sai handed over the roadmap for the development of Bastar to Prime Minister Modi | Patrika News
रायपुर

CG News: मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा

CG News: प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

रायपुरMar 19, 2025 / 09:00 am

Love Sonkar

CG News: मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के लिए मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी।
यह भी पढ़ें: CM Sai Chaupal: मुख्यमंत्री साय गांव में लगाएंगे चौपाल, लोगों से पूछेंगे सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ कि नहीं..

प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।
बाक्स
निवेशकों की बढ़ती रुचि की दी जानकारी

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया, निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है। सीएम ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

Hindi News / Raipur / CG News: मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो