Crime News: ऑनलाइन कारोबार का खुलासा
उल्लेखनीय है कि
तेलीबांधा के वीआईपी रोड में रशियन युवती नोदिरा खोउन और डीआरआई के डीपीओ भावेश आचार्य एक कार से जा रहे थे। इस दौरान दोपहिया सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। इससे एक युवक को गंभीर चोटें आईं।
इस दौरान हुए हंगामे के बाद नोदिरा और भावेश को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। नोदिरा से पूछताछ में देह व्यापार के ऑनलाइन कारोबार का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने नीलम होटल पर छापा मारकर एक और रशियन युवती को हिरासत में लिया। इसके अलावा दिल्ली और हैदराबाद की दो कॉलगर्ल भी पकड़ी गईं।
ड्राइवर के खिलाफ भी अपराध दर्ज
पुलिस की एक टीम ने होटल पिकाडली के कमरा नंबर 210 में भी छापा मारा। वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने देह व्यापार के लिए रशियन युवती को यहां लाने वाले कैब ड्राइवर के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है। ड्राइवर और जुगल दादा नाम के शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। रशियन युवती की कार से घायल युवक की मौत
तेलीबांधा इलाके में रशियन युवती और डीपीओ की कार की टक्कर से घायल एक युवक की मौत हो गई है। आरोपी रात 12.30 बजे शराब के नशे में कार से लौट रहे थे। इस दौरान दोपहिया सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया था। इससे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। उसकी मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद पुलिस ने युवती और डीपीओ को गिरफ्तार किया था। युवती को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। उसी से पूछताछ के आधार बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
लोकेंटों से ऑनलाइन बुकिंग
शहर में देहव्यापार बड़े पैमाने पर चल रहा है। लोकेंटो वेबसाइट के जरिए कॉलगर्ल की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। इसके बाद दिल्ली-मुंबई के एजेंट लोकल दलालों के जरिए कॉलगर्ल को होटल, फ्लैट या ग्राहकों के बताए गए स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़े आधा दर्जन लोगों की पहचान कर चुकी है। दलालों के खिलाफ अपराध दर्ज
Crime News: तेलीबांधा पुलिस ने होटल फ्लोरेंस में देह व्यापार कराने और कॉलगर्ल बुलाने के आरोप में दलाल जुगल शुक्ला, रवि ठाकरे और मोहन के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया जाता है कि जुगल दिल्ली से विदेशी युवतियों को
देहव्यापार के लिए रायपुर भेजता है। इसके बाद रवि और अन्य दलाल युवतियों को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं।