Legend 90 League: रायपुर में आज से IPL जैसा रोमांच, रैना v/s धवन होंगे आमने-सामने, जानें कहां से बुक करें टिकट
Legend 90 League: क्रिकेट प्रेमियों को 12 दिनों तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे लीजेंड क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं..
Legend 90 League: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 से 18 फरवरी तक देश और विदेश के लीजेंड क्रिकेटरों का धमाल देखने को मिलेगा। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को 12 दिनों तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे लीजेंड क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं। उद्घाटन मैच गुरुवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल रॉयल्स की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।
लीजेंड 90 की आयोजक समिति ने बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर (मुख्यमंत्री के जन्मतिथि के अनुसार) की जर्सी भेंट की और प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान लीजेंड 90 लीग के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार, अतिरिक्त आयोजन समिति से बलविंदर सिंहए स्पोर्ट्स मिंट संचालक राहुल भदौरिया, यारों संचालक सदन घोष, गौरव बत्राए राजीव सोनी आदि उपस्थित रहे।
लीजेंड-90 लीग के उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड कलाकार परफॉर्म करने रायपुर आ रहे है। तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना, के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे। ओपनिंग सेरेमनी शाम चार बजे से शुरू हो जाएगी।
पसंदीदा क्रिकेटरों को देखने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपए और अधिकतम 1250 रुपए है। अपर की ओर सीट 100 से 150 रुपए में, जबकि लोअर सीट 250, 500 और 750 रुपये में उपलब्ध है। प्लेटनियम सीट की कीमत 1250 रुपए है।
मुकाबले में ये टीमें
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स राजस्थान किंग्स दुबई जायंट्स दिल्ली रॉयल रॉयल्स हरियाणा ग्रडिटर्स बिग ब्वॉयज़ गुजरात सैम्प आर्मी
Hindi News / Raipur / Legend 90 League: रायपुर में आज से IPL जैसा रोमांच, रैना v/s धवन होंगे आमने-सामने, जानें कहां से बुक करें टिकट