scriptनाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड! युवक, उसका पिता और दोस्त गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.. | Forced marriage of a minor and firing incident | Patrika News
रायपुर

नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड! युवक, उसका पिता और दोस्त गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज..

CG Crime News: रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके एक युवक ने जबरदस्ती शादी कर ली। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

रायपुरJul 14, 2025 / 08:14 am

Shradha Jaiswal

नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड!(photo-unsplash)

नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड!(photo-unsplash)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके एक युवक ने जबरदस्ती शादी कर ली। कुछ दिन बाद उसके पिता ने नाबालिग की जान लेने की नीयत से उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

CG Crime News: अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, 22 अप्रैल 2024 को टिकरापारा इलाके से नाबालिग को किशोर गाइन जबरन अपनी कार में बैठाकर सरगुजा ले गया। नाबालिग से शादी करके अपने घर में रखा। 5 मई 2024 तक नाबालिग वहीं रही। इस बीच घर में विवाद होने पर किशोर के पिता कन्हाई गाइन ने नाबालिग को एयरगन से गोली मार दी। गोली पीठ में लगी। इससे वह घायल हो गई। इसके बाद नाबालिग को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
बाद में किशोर और उसके पिता अस्पताल में छोड़कर चले गए। इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों को हुई। वे अस्पताल पहुंचे। इसके बाद नाबालिग को अपने घर ले गए। इस मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस ने आरोपी किशोर, उसके पिता कन्हाई और उसके दोस्त विक्की उर्फ समर विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Raipur / नाबालिग से जबरन शादी और गोलीकांड! युवक, उसका पिता और दोस्त गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो