scriptForest department: वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 78 तोतों के साथ तस्कर पकड़ा | Forest department team took action, caught smuggler | Patrika News
रायपुर

Forest department: वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 78 तोतों के साथ तस्कर पकड़ा

Forest department: छापेमारी टीम में शामिल वन विभाग की टीम में शामिल लोगों ने बताया कि गोगांव स्थित घनी बस्ती में तोता की तस्करी करने और बेचने की जानकारी मिली थी।

रायपुरJan 21, 2025 / 10:35 am

Love Sonkar

cg news

cg news

Forest department: वन विभाग की टीम ने 78 तोता के साथ तस्करी करने वाले को गोगांव के बजरंग नगर स्थित घर से सोमवार की शाम को गिरफ्तार किया। उड़नदस्ता टीम और रायपुर वन वृत की टीम को बड़ी संख्या में तोता की तस्करी करने की सूचना मिली थी। मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान तलाशी में शेख मोहम्मद के घर से दुर्लभ प्रजाति के एलेक्ज़ेंडरिन पैरा किट प्रजाति का तोता बरामद किया गया। अनुसूची दो के तहत आने वाले इस तोते को आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम से तस्करी कर लाए जाने की जानकारी मिली है। वहीं आरोपी के घर की तलाशी में तोता के साथ पकडे़ गए शेख मोहम्मद के घर से पिंजरा, जाली, तार और इसे बनाने के औजार मिले है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: वन विभाग को मिले 5 IFS अधिकारी, छत्तीसगढ़ में अफसरों की संख्या बढ़कर हुई 113, देखें LIST

उक्त सभी तोतों को जब्त कर आरोपी को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना में रखा गया है। साथ ही बरामद किए गए तोते को नंदनवन भेजा गया है। पकडे़ गए आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार मंडावी की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया।
छापेमारी टीम में शामिल वन विभाग की टीम में शामिल लोगों ने बताया कि गोगांव स्थित घनी बस्ती में तोता की तस्करी करने और बेचने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने घनी बस्ती स्थित शेख मोहम्मद के घर पर छापामारा। इस दौरान एक कमरे के घर से तोता बरामद किया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तोता और सामान सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ मामले की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम के लोगों ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। वहीं विशाखापट्नम वन विभाग को इसके संबंध में जानकारी भेजी गई है।

तोता तस्करी का बना गढ़

वन विभाग की टीम ने इसके पहले दिसंबर 2024 को वन विभाग की टीम ने 105 तोता जब्त किया था। इस मामले में रेलवे स्टेशन के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान आंध्रप्रदेश से तोता लाए जाने के इनपुट मिले थे। पकडे़ गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर उसके एक अन्य रिश्तेदार को फाफाडीह में अवैध रूप से पक्षियों की खरीदी-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसके द्वारा विशाखापट्नम- दुर्ग एक्सप्रेस से तोता लाना स्वीकार किया था।

Hindi News / Raipur / Forest department: वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 78 तोतों के साथ तस्कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो