scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आसमानी शोलों के बाद ओलों की बरसात, गाज गिरने से दो लोगों की मौत | Hailstorm after lightning in Chhattisgarh, two people died | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आसमानी शोलों के बाद ओलों की बरसात, गाज गिरने से दो लोगों की मौत

CG Weather Update: मौसम बदलने से खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में दोपहर में तेज हवा चली। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई।

रायपुरMar 22, 2025 / 09:01 am

Love Sonkar

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आसमानी शोलों के बाद ओलों की बरसात, गाज गिरने से दो लोगों की मौत
CG Weather Update: पश्चिम विक्षोभ व ऊपरी हवा के चक्रवात से प्रदेश का मौसम बदल गया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश, अंधड़ के साथ ओले गिरे। बलरामपुर जिले के सामरी में सबसे ज्यादा 36 मिमी बारिश हुई। वहीं, बलरामपुर, जशपुर, पखांजूर समेत कई इलाकों में ओले गिरे हैं। माैसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को भी प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। ओले गिरने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, Red Alert जारी

प्रदेश में दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने से खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में दोपहर में तेज हवा चली। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही ओले गिरने लगे। माना एयरपोर्ट में 17.5 मिमी, रामचंद्रपुर, दौरा कोचली व बलरामपुर में 10-10 मिमी पानी बरस गया। अंबिकापुर, पेंड्रारोड में भी हल्की बारिश हुई। राजधानी व दुर्ग में भी दोपहर बाद प्रदेश के कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। दिनभर ठंडी हवा चलती रही। हालांकि शाम 4 बजे के आसपास बादलों के घेरे से काफी अंधेरा छा गया था। ऐसा लग रहा था कि बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अगले 48 घंटे में 2-3 डिग्री गिरेगा तापमान

अगले 48 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके बाद आगामी तीन दिनों में 2 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को आसमान में बादल छाने के कारण राजधानी का मौसम कुछ सुहाना हो गया था और पारा 36 डिग्री पर रहा। वहीं, रात का तापमान 25.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम में बदलाव के कारण रायपुर व माना को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 6 डिग्री तक कम हो गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 4.4 डिग्री तक ज्यादा रहा। माना 36.4 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं, जगदलपुर 18.9 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।
सब्जियों की फसल खराब, कीटप्रकोप की आशंका

बारिश, अंधड़ व ओले से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जशपुर में टमाटर की फसल खराब हो गई है। बादल के कारण टमाटर जल्दी पकने लगेंगे, जिससे इसकी कीमत गिर जाएगी। कुछ स्थानों पर गेहूं की खड़ी फसल भी गिर गई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बदले हुए मौसम में सब्जियों की फसल में कीड़े लगेंगे। इससे बचाव के लिए जरूरी कीटनाशक का छिड़काव करना होगा।
आसमानी बिजली गिरने से दो की मौत

जांजगीर-चांपा/बैकुंठपुर. मौसम के अचानक यूटर्न लेने से दो लोगों की मौत गई और एक व्यक्ति झुलस गया। जांजगीर-चांपा जिले में पामगढ़ क्षेत्र के गांव पकरिया में पेड़ पर गाज गिरने से उसके नीचे खड़े दिनेश खरे की मौत हो गई। वहीं त्रिुभवन खरे गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं एमसीबी जिले में बेमौसम बारिश में शुक्रवार को सुबह आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। ग्राम पंचायत चैनपुर की घटना है।
भुवनेश्वर फ्लाइट 3 घंटे विलंब से पहुंची

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में दोपहर 3:30 बजे से लेकर 4:30 तक तेज आंधी और जमकर हुई बारिश के चलते भुवनेश्वर फ्लाइट 3 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची। यह फ्लाइट भुवनेश्वर से रायपुर के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान मौसम के खराब होने और आंधी बारिश शुरू होने पर फ्लाइट को तुरंत वापस भुवनेश्वर में उतारा गया। मौसम साफ होने के बाद शाम 7:00 बजे यह फ्लाइट रायपुर में लैंड हुई और इसके बाद 7:40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आसमानी शोलों के बाद ओलों की बरसात, गाज गिरने से दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो