Public Holiday: 18 दिसंबर को अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे बैंक, सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज
Public Holiday: बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा प्रदेश की सभी अंग्रेजी व देशी शराब दुकानें भी बंद रहेंगी…
Public Holiday: प्रदेश सरकार ने 18 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार कल यानी बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा प्रदेश की सभी अंग्रेजी व देशी शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके बाद 3 दिन बाद स्कूलों और कॉलेजों में शीकालीन छुट्टी शुरू हो जाएगी।
Public Holiday: धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु घासीदास जयंती
बाबा गुरु घासीदास की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी। वहीं इस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित है। पूरे प्रदेश में गुरु घासीदास की जयंती बड़े पैमाने पर उत्सव के साथ पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।
Public Holiday: उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों की छुट्टी दो महीने पहले ही कर दी थी। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही इस पर अमल किया जा रहा है। दशहरा, दिवाली में बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने के बाद अब शीतकालीन छुट्टी का समय आ गया है। यह छुट्टी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में घोषित है। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ साल के आखिरी दिनों में घूमने का प्लान बनाकर छुट्टी को यादगार बना सकते हैं।
8 दिनों की मिलेगी छुट्टी
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों (School Holiday 2024) का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।
Hindi News / Raipur / Public Holiday: 18 दिसंबर को अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे बैंक, सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज