scriptIncome Tax raid in CG: रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप | Income Tax raid in CG: IT raids in hospitals of Raipur and Rajnandgaon | Patrika News
रायपुर

Income Tax raid in CG: रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप

Income Tax Raid In Sanjeevani Hospital: राजनंदगांव शहर में चिखली क्षेत्र में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है।

रायपुरMar 11, 2025 / 10:22 am

Khyati Parihar

Income Tax raid in CG: रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप
Income Tax raid in CG: आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के देवेन्द्र नगर और राजनांदगांव स्थित अस्पताल में सोमवार को दबिश दी। दोनों अस्पताल संचालकों द्वारा टैक्स चोरी करने और बोगस बिलिंग करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच करने के बाद दोपहर 1 बजे 35 सदस्यीय टीम ने सर्वे शुरू किया।
बताया जाता है कि तलाशी में रायपुर के अस्पताल संचालक द्वारा कचना में ऑलीशान रिसार्ट बनाने और बोगस बिलिंग करने संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसी तरह राजनांदगांव से अस्पताल संचालक द्वारा टैक्स चोरी करने और प्रॉपर्टी में निवेश किए जाने के दस्तावेज मिले हैं। दोनों ही अस्पताल संचालकों द्वारा पिछले काफी समय टैक्स चोरी की जा रही थी।
इसे देखते हुए दोनों के आईटीआर की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की गई। इस समय आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन के पेपर्स, कप्यूटर, लैपटॉप, रजिस्टर के साथ ही कुल आय-व्यय और खर्च की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

ED Raid Update: पूर्व CM के घर से मिला 33 लाख कैश, बोले – मशीन की क्या जरूरत इतने रुपए तो बहू गिन देती?

इधर आकर विभाग की टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई की सूचना से अन्य निजी अस्पतालों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल संजीवनी अस्पताल के भीतर टीम अपनी जांच करवाई कर रही है।

Hindi News / Raipur / Income Tax raid in CG: रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो