बताया जाता है कि तलाशी में रायपुर के अस्पताल संचालक द्वारा कचना में ऑलीशान रिसार्ट बनाने और बोगस बिलिंग करने संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसी तरह
राजनांदगांव से अस्पताल संचालक द्वारा टैक्स चोरी करने और प्रॉपर्टी में निवेश किए जाने के दस्तावेज मिले हैं। दोनों ही अस्पताल संचालकों द्वारा पिछले काफी समय टैक्स चोरी की जा रही थी।
इसे देखते हुए दोनों के आईटीआर की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की गई। इस समय आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन के पेपर्स, कप्यूटर, लैपटॉप, रजिस्टर के साथ ही कुल आय-व्यय और खर्च की जांच कर रही है।
इधर आकर विभाग की टीम के द्वारा
छापेमार कार्रवाई की सूचना से अन्य निजी अस्पतालों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल संजीवनी अस्पताल के भीतर टीम अपनी जांच करवाई कर रही है।