रेल अफसरों के अनुसार, अभी
बिलासपुर-कटनी रेलवे लाइन के नौरोजाबाद स्टेशन में ब्लॉक खत्म हुआ है। इस सेक्शन में तीसरी रेल पटरी को जोड़ने का काम तेजी से चला है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लॉन्चिंग 6 दिसंबर को रात्रि 10 बजे से शुरू होकर 7 दिसंबर को आधी रात 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद 9 दिसंबर को 1 बजे से 4.30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा।
धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक नई रेललाइन का होगा सर्वे
कांकेर जिले में रेल कनेक्टिविटी में सुधार लाने कदम उठाए हैं। दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना 235 किमी की है। इसे दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। दल्लीराजहरा से रावघाट 95 किमी में से तारोकी तक 77 किमी तक की लाइन चालू कर दी गई है। 31 मार्च 2024 तक 1,028 करोड़ खर्च हो जाएगा।
दूसरे चरण में रावघाट से जगदलपुर 140 किमी की परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इससे धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक नई रेललाइन के लिए सर्वेक्षण स्वीकृत किया गया है। यह नई लाइन बंस्कोट और अमरावती होते हुए गुजरेगी। कांकेर सांसद भोजराज नाग के सवाल पर लोकसभा में यह जवाब सामने आया है।
इन पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा
- – 06 एवं 09 दिसबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
– 6 दिसबर को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
– 7 दिसबर को 08261 बिलासपुर-रायपुर और 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
– 8 दिसबर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर और 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
– 9 दिसबर को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू, 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू और 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।