scriptIndian Railways: यात्रिगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ फिर रद्द की 9 पैसेंजर ट्रेनें, फटाफट देखें List | Indian Railways: 9 passenger trains cancelled | Patrika News
रायपुर

Indian Railways: यात्रिगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ फिर रद्द की 9 पैसेंजर ट्रेनें, फटाफट देखें List

CG Train News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर समेत कोरबा से होकर चलने वाली 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। लोकल ट्रेने 6 से 9 दिसंबर तक नहीं चलेंगी।

रायपुरDec 05, 2024 / 10:03 am

Khyati Parihar

Indian Railways Big News Jaisalmer-Jaipur Leelan Express will run till Phulera on 10 November
Indian Railways: रायपुर-बिलासपुर मुख्य रेललाइन पर हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में 4 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक रेलवे लेने जा रहा है। इस वजह से 6 और 7 दिसंबर को इन दोनों प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
रेल अफसरों के अनुसार, अभी बिलासपुर-कटनी रेलवे लाइन के नौरोजाबाद स्टेशन में ब्लॉक खत्म हुआ है। इस सेक्शन में तीसरी रेल पटरी को जोड़ने का काम तेजी से चला है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लॉन्चिंग 6 दिसंबर को रात्रि 10 बजे से शुरू होकर 7 दिसंबर को आधी रात 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद 9 दिसंबर को 1 बजे से 4.30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा।

धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक नई रेललाइन का होगा सर्वे

कांकेर जिले में रेल कनेक्टिविटी में सुधार लाने कदम उठाए हैं। दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना 235 किमी की है। इसे दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। दल्लीराजहरा से रावघाट 95 किमी में से तारोकी तक 77 किमी तक की लाइन चालू कर दी गई है। 31 मार्च 2024 तक 1,028 करोड़ खर्च हो जाएगा।
दूसरे चरण में रावघाट से जगदलपुर 140 किमी की परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इससे धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक नई रेललाइन के लिए सर्वेक्षण स्वीकृत किया गया है। यह नई लाइन बंस्कोट और अमरावती होते हुए गुजरेगी। कांकेर सांसद भोजराज नाग के सवाल पर लोकसभा में यह जवाब सामने आया है।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 3 व 4 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले देखें List

इन पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा

  • – 06 एवं 09 दिसबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    – 6 दिसबर को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    – 7 दिसबर को 08261 बिलासपुर-रायपुर और 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
    – 8 दिसबर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर और 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
    – 9 दिसबर को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू, 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू और 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Indian Railways: यात्रिगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ फिर रद्द की 9 पैसेंजर ट्रेनें, फटाफट देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो