scriptKumbh Mela 2025: महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, फटाफट जानिए डिटेल्स… | Kumbh Mela 2025: 8 special trains from Chhattisgarh to Prayagraj | Patrika News
रायपुर

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, फटाफट जानिए डिटेल्स…

Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। गोंदिया, रायपुर व बिलासपुर से 8 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

रायपुरJan 02, 2025 / 12:43 pm

Khyati Parihar

Indian railways, special trains for Maha Kumbh pilgrims, south east central railway, trains for maha kumbh, railways boosts connectivity, maha kumbh in prayagraj 2025, trains from chhattisgarh to prayagraj ,topnews ,topnews
Kumbh Mela 2025: दक्षिण रेलवे से चलने वाली कुंभ स्पेशल भी गोंदिया, बालाघाट के रास्ते चलेंगी। ऐसे में राजनांदगांव तक यात्रियों को प्रयागराज में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आने-जाने में सुविधा होगी। कुल मिलाकर दक्षिण रेलवे के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर पांच महाकुंभ स्पेशल अलग-अलग तारीखों में प्रयागराज के बीच आना-जाना करेगी। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। इसलिए रिजर्वेशन सबसे अधिक हो रहा है।

संबंधित खबरें

रेलवे प्रशासन से जारी शेड्यूल के अनुसार, वैसे तो देशभर से महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल ट्रेनों सहित 13000 से अधिक रेल गाड़ियां चलाने का प्लान तैयार है। दक्षिण रेलवे से चलाने वाली पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर होकर जबलपुर के रास्ते प्रयागराज तक चलेंगी। इससे अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा होगी।

रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, वाराणसी

रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए ट्रेन नंबर 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है।
दक्षिण रेलवे से चलने वाली पांच महाकुंभ मेला स्पेशल जो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर, जबलपुर होकर चलेगी, उसमें ट्रेन नंबर 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक, ट्रेन नंबर 06021/06022 कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि साप्ताहिक स्पेशल, ट्रेन नंबर 06001/06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक कुंभ स्पेशल, ट्रेन नंबर 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ स्पेशल और ट्रेन नंबर 06007/06008 कोचुवेलि- बनारस-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ स्पेशल में गोंदिया स्टेशन मेंट्रेन पकड़ना पड़ेगा और इसी स्टेशन में उतरकर वापसी में रायपुर तरफ आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Train Time-Table: 1 जनवरी से ट्रेनों की नई टाइमिंग, कुछ की बढ़ेंगी स्पीड, लिस्ट में 146 के नाम, देखें फटाफट

Kumbh Mela 2025: कन्याकुमारी-गया स्पेशल भी गोंदिया से

ट्रेन नंबर 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल- यह स्पेशल ट्रेन कन्याकुमारी से गया के लिए 6 एवं 20 जनवरी को और 9 एवं 23 जनवरी को रवाना होकर बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर से कटनी के रास्ते गया स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 6 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 02 एसएलआरडी सहित 15 कोच हैं।

ट्रेन नंबर 06021/06022 कोचुवेलि-गया

यह साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल कोचुवेलि से 7, 21 जनवरी एवं 04 फरवरी और गया से कोचुवेलि के लिए 10, 24 जनवरी एवं 07 फरवरी को रवाना होकर बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर गया चलेगी। इसमें 4 एसी थ्री, 6 स्लीपर, 01 लगेजवन, 7 एसएलआरडी सहित 18 कोच है।

ट्रेन 06001/06002 चेन्नई सेंट्रल से गोमती नगर

यह साप्ताहिक कुंभ स्पेशल चेन्नई से 8, 15 एवं 22 जनवरी एवं 05, 19 एवं 26 फरवरी को चलेगी और गोमती नगर से चेन्नई के लिए 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा 08 एवं 22 फरवरी को चलेगी। दोनों तरफ से गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर के रास्ते।

ट्रेन नंबर 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस

यह साप्ताहिक कुंभ स्पेशल 17 फरवरी को रवाना होगी बनारस से कन्याकुमारी के लिए 20 फरवरी को चलेगी। दोनों तरफ से बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर 6 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 02 एसएलआरडी सहित 15 कोच के साथ चलेगी।

ट्रेन नंबर 06007/06008 कोचुवेलि-बनारस

यह साप्ताहिक कुंभ स्पेशल भी कोचुवेलि से बनारस के लिए 18 एवं 25 फरवरी और बनारस से कोचुवेलि के लिए 21 एवं 28 फरवरी को चलेगी। दोनों तरफ से गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होते हुए यात्रियों को कुंभ स्नान कराएंगी। इसमें 4 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 07 एसएलआरडी सहित 18 कोच है।

तिल्दा और भाटापारा में स्टॉपेज नहीं

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 08530/08529 विशाखपट्टनम-पं. दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टनम एवं ट्रेन नंबर 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर-विशाखपट्टनम कुम्भ मेला स्पेशल भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में रुकते हुए चलेंगी।

Hindi News / Raipur / Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, फटाफट जानिए डिटेल्स…

ट्रेंडिंग वीडियो