scriptED ने कवासी और हरीश लखमा को 8 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, मांगा शराब घोटाले और संपत्तियों का हिसाब | Liquor Scam: ED released Kawasi and Harish Lakhma after 8 hours of questioning | Patrika News
रायपुर

ED ने कवासी और हरीश लखमा को 8 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, मांगा शराब घोटाले और संपत्तियों का हिसाब

Kawasi Lakhma ED Raid Case: छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के घर छापा मारा था। इस मामले में ईडी ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया था।

रायपुरJan 04, 2025 / 07:37 am

Khyati Parihar

Liquor Scam
Liquor Scam: ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश से चल-अचल संपत्तियों और शराब घोटाले के संबंध में सिलसिलेवार पूछताछ की। करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के दौरान प्रॉपर्टी के दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की जानकारी दी। इस दौरान कवासी लखमा ने अपनी, पत्नी और बेटी की संपत्तियों का ब्यौरा दिया। साथ ही बडे़ बेटे और बहु के संपत्तियों की जानकारी देने के लिए समय मांगा।
बताया जाता है कि ईडी द्वारा घोटाले के संबंध मे सवाल करने पर कवासी लखमा ने कहा कि उन्हें पूरे मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि बस्तर के गरीब आदिवासियों के संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान सवाल पूछने पर यह कार्रवाई की गई है। इस घोटाले में शराब बनाने वाले कंपनी की भूमिका की जांच करें।

इस मामले में जेल भेजे गए अधिकारी के घर पर शराब नहीं बनती थी।

बता दें कि ईडी के समंस पर कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश शुक्रवार की सुबह 11 बजे पुजारी पार्क स्थित ईडी के दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराई। देर शाम 7.30 बजे पूछताछ के बाद जाने की अनुमति दी।
यह भी पढ़ें

जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं कवासी लखमा! शराब घोटाले में ED को मिले अहम सबूत, पूर्व मंत्री ने कहा था – मैं अनपढ़ हूं…

Liquor Scam: राजनीतिक साजिश

कवासी लखमा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी कोई पुरानी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। बस्तर की जनता ने उन पर विश्वास जताया है। वह स्थानीय गरीब आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा में स्थानीय आदिवासियों को मारने, प्रताड़ित करने और निजीकरण को लेकर सवाल उठाया था। इसे देखने हुए उन्हे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
ईडी जिस शराब घोटाले की जांच कर रही है, उसके संबंध में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी वह बता चुके हैं कि निरक्षर होने के कारण उनसे फाइलों में हस्ताक्षर करवाया गया है। इस घोटाले से अर्जित एक रुपया भी उन्हें नहीं मिला है। इसके बाद भी घोटाले में बिना वजह फंसाया जा रहा है। इसकी सजा उन्हें ईश्वर जरूर देगा।

फिर पूछताछ होगी

ईडी ने लखमा और उनके पुत्र हरीश से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। साथ ही दोबारा जरूरत पड़ने पर बुलाए जाने पर उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। बता दें कि इस प्रकरण में कांग्रेस नेता सुशील ओझा और ठेकेदार राजू साहू को भी तलब किया गया था। लेकिन, दोनों उपस्थित नहीं हुए।

Hindi News / Raipur / ED ने कवासी और हरीश लखमा को 8 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, मांगा शराब घोटाले और संपत्तियों का हिसाब

ट्रेंडिंग वीडियो