यह भी पढ़ें:
CG Rape Case: शादी का झांसी देकर शारीरिक शोषण, फिर… आरोपी गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक बैजनाथपारा के धोबी गली निवासी अब्दुल हक उर्फ बबलू फलों का थोक कारोबार करते हैं। उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया हैं। दूसरी शादी के लिए निकाह फार एवर नामक मैट्रिमोनियल साइट में अपना बायोडाटा दिया। साइट से उन्हें बैतूल मध्यप्रदेश की विधवा
महिला सादिया शेख नामक महिला का प्रोफाइल भेजा गया। उसमें सादिया का मोबाइल नंबर भी था। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। शादी के लिए वह राजी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सऐप चैटिंग होने लगी। महिला ने दूसरा मोबाइल नंबर भी दिया।
कभी कार खरीदने तो कभी बीमारी के नाम पर ठगे: इसके कुछ दिन बाद सादिया ने कहा कि वह टाटा हेरियर कार खरीद रही है, जिसमें 6 लाख कम पड़ रहे हैं। पीड़ित ने फिर उसके बताए बैंक खाते में उतने पैसे जमा कर दिए। इसके बाद महिला ने बताया कि उनके अब्बू को हार्ट अटैक आ गया है। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके लिए पैसे चाहिए। अब्दुल ने पैसे देने से मना कर दिया। लेकिन महिला लगातार उनसे पैसों की मांग करती रही। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गोल्ड में निवेश के नाम पर फंसाया बातचीत के दौरान उसने अब्दुल को बताया कि वह गोल्ड ट्रेडिंग का काम करती है। इससे काफी आय होती है। उसने अब्दुल को भी पैसे लगाने के लिए प्रेरित किया। उसने कहा कि वह गोल्ड ट्रेडिंग के जरिए दूसरों को पैसा कमा कर देती है, आप तो उनके होने वाले शौहर हो। आप फायदा क्यों नहीं उठाते। महिला की बातों में आकर अब्दुल राजी हो गया। फिर गोल्ड में निवेश के नाम पर महिला के बताए हुए बैंक खातों में 3 लाख, फिर 5 लाख जमा कर दिए।