Mahadev Satta: भूपेश ने कहा- ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’
मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश ने कहा कि कल पूरे देश में CBI के छापे पड़े, जिनमें अकेले छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर छापेमारी हुई। पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की कहावत के रूप में देखा जा सकता है। बघेल ने बताया कि कलेक्टर SP कॉन्फ्रेंस के दौरान मैंने 2021 में कार्रवाई करने के निर्देश दिया था। मार्च 2022 में जुआ एक्ट एक विधेयक लाया गया। जिससे उस कानून को और भी बड़ा किया गया।
भूपेश बोले- हमारा उददेश्य जुआ को रोकने का था
ऑनलाइन बैटिंग को सट्टे के रूप में नाम दिया गया। हमारा उददेश्य जुआ को रोकने का था। सबसे ज्यादा बैंक सीज करने की कार्रवाई का कार्य छत्तीसगढ़ में उस समय किया गया। जुआ सट्टा से केवल परिवार बर्बाद होते हैं, आबाद कभी नहीं होती। इस बीच ED ने इंटर फेयर कर दिया। महादेव सट्टा एप्प के संचालक दुबई में रहते हैं। इसके लिए PM को पत्र लिखा गया।ऑनलाइन बैटिंग एप्प को रोकने भारत सरकार के हाथों होता है, राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की गई। ED इसमें राजनीति करने लग गई। यह भी पढ़ें