फिर भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन रुकते हुए टुंडला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसी टू, 09 एसी थ्री, 2 स्लीपर, 2 जनरल, एक एसएलआरडी सहित 16 कोच हैं। वापसी भी इन्हीं स्टेशन से होकर होगी।
Mahakumbh Special Train in CG: रायपुर सुबह 11.20 बजे आएगी
ट्रेन नंबर 08867/08868 गोंदिया-टूण्डला-गोंदिया
महाकुंभ स्पेशल 18 फरवरी को सुबह 8.20 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग,
रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। इस
स्पेशल ट्रेन में 01 एसी टू कम एसी फास्ट, 2 एसी टू, 6 एसी थ्री, 7 स्लीपर, 4 जनरल, 2 एसएलआरडी सहित 21 कोच हैं।