Mahakumbh Train 2025: स्टेशन में बढ़ी हलचल! टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म तक भीड़, ये कुंभ स्पेशल आज रवाना होगी..
Mahakumbh Train 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रयागराज महाकुंभ मेला का समापन महाशिवरात्रि पर पुण्य स्नान के साथ होगा। यह तिथि अब कुछ दिन ही शेष है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इसलिए कुंभ यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा अमले को अलर्ट किया है।
टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म और फुटओवरब्रिज पर जवानों की तैनाती की गई है। रोजाना चलने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए एक-एक फेरे के लिए कुंभ स्पेशल चलाने का भी शेड्यूल जारी किया गया है, ताकि आसानी से लोग सफर कर सकें। वैसे रायपुर जैसे बड़े स्टेशन में आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है। किसी भी ट्रेन के जनरल कोचों में ठसाठस यात्री आवाजाही कर रहे हैं। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में। व्यवस्था बनाने के लिए टीटीई सहित कर्मियों को भी लगाया है।
महाशिवरात्रि पर्व से तीन दिन पहले तक रेलवे प्रशासन एक-एक फेरे के लिए गोंदिया से तीन और दुर्ग स्टेशन से एक कुंभ स्पेशल ट्रेन रायपुर, भाटापारा, शहडोल, कटनी के रास्ते चलाने जा रहा है। ताकि सभी जगहों के यात्रियों को कवर किया जा सके। गोंदिया से चलने वाली कुंभ स्टेशन ट्रेनें रायपुर स्टेशन में सुबह 11.20 बजे पहुंचेंगी और 5 मिनट रुककर रवाना होगी। एक फेरे वाली पहली कुंभ स्पेशल मंगलवार को रवाना हो रही है।
ये कुंभ स्पेशल आज रवाना होगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एक फेरे के लिए ट्रेन नंबर 08867/08868 कुंभ स्पेशल गोंदिया से मंगलवार को टूण्डला स्टेशन के लिए रवाना होगी। इस कुम्भ मेला स्पेशल में डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों से यात्री सफर करेंगे। इसमें 1 एसी टू कम एसी फास्ट, 02 एसी टू , 06 एसी थ्री, 7 स्लीपर, 4 जनरल, 2 एसएलआरडी सहित 21 कोच हैं। यह ट्रेन 19 फरवरी को गोंदिया के लिए चलेगी।
20 को इतवारी से होगी रवाना
इतवारी स्टेशन से 20 फरवरी को एक फेरे के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन नंबर 08863/08864 -टूण्डला के लिए रवाना होगी। जो भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों से होकर चलेगी। इसमें 1 एसी टू, 02 थ्री, एसी थ्री, 10 स्लीपर, 03 सामान्य, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच हैं।
21 को रायपुर स्टेशन से होकर चलेगी
एक फेरे के लिए एक अतिरिक्त्त ट्रेन दुर्ग स्टेशन से 21 फरवरी को कुंभ के लिए रवाना होगी। जो टूंडला स्टेशन तक जाएगी। जाने के लिए ट्रेन नंबर 08769 दुर्ग-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल और 22 फरवरी को वापसी ट्रेन नंबर 08770 टुंडला से दुर्ग के लिए आएगी।
यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में रुककर चलेगी। इसमें 2 एसी टू, 9 एसी थ्री, 2 स्लीपर, 2 जनरल, 1 एसएलआरडी सहित 16 कोच हैं।
23 फरवरी को आखिरी कुंभ स्पेशल
एक फेरे के लिए 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 08869/08870 गोंदिया से टूण्डला स्टेशन के लिए कुंभ स्पेशल चलेगी। यह आखिरी स्पेशल होगी। यह कुम्भ मेला स्पेशल भी डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला तक चलेगी। 24 फरवरी को टूंडला स्टेशन चलकर इसी रास्ते से वापस आएगी। इसमें 18 कोच हैं।
Hindi News / Raipur / Mahakumbh Train 2025: स्टेशन में बढ़ी हलचल! टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म तक भीड़, ये कुंभ स्पेशल आज रवाना होगी..