scriptमानसून सत्र आज से शुरू! विधानसभा में आज से सवालों की बौछार, अनुपूरक बजट नहीं होगा पेश… | Monsoon session begins today! Vidhan Sabha | Patrika News
रायपुर

मानसून सत्र आज से शुरू! विधानसभा में आज से सवालों की बौछार, अनुपूरक बजट नहीं होगा पेश…

CG Monsoon Session 2025: रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। 18 जुलाई तक चलने वाले यह सत्र कई मायनों में खास होगा।

रायपुरJul 14, 2025 / 08:41 am

Shradha Jaiswal

मानसून सत्र आज से शुरू! विधानसभा(photo-patrika)

CG Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। 18 जुलाई तक चलने वाले यह सत्र कई मायनों में खास होगा। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार सरकार प्रथम अनुपूरक बजट नहीं लाएगी। वहीं इस सत्र के बाद विधानसभा का पता भी बदल जाएगा। विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नवनिर्मित विधानसभा भवन में लगाने की तैयारी है।

CG Monsoon Session 2025: तीखे तेवरों के साथ भिड़ेंगे सत्ता-विपक्ष

इस बार के सत्र में सत्ता और विपक्ष दोनों के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। सवालों की जमकर बौछार होगी। यही वजह है कि सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल और नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत की अध्यक्ष में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई। दरअसल, अनुपूरक बजट लाने वाले इसके प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाती है। 11 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई।

नहीं आएगा अनुपूरक बजट

वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है, मुख्य बजट के निर्माण के समय ही सभी विभागों को हिदायत दी गई थी कि वे सालभर के अपने खर्च के हिसाब से बजट का प्रस्ताव भेजे। इसी वजह से मुख्य बजट के आकार में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही आकस्मिकता निधि को 100 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ किया गया था।
यही वजह है कि इस बार कुछ ही विभागों में अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव आया था। वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को भी भेज दी है। संबंधित ञ्चपेज ४

विपक्ष इन मुद्दों को उठाएगा प्रमुखता से

खाद-बीज की कमी

रेत का अवैध परिवहन

जंगलों की कटाई

सीजीएमएसी में दवा खरीदी में हुई गड़बड़ी

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था

अवैध व नकली शराब की बिक्री

Hindi News / Raipur / मानसून सत्र आज से शुरू! विधानसभा में आज से सवालों की बौछार, अनुपूरक बजट नहीं होगा पेश…

ट्रेंडिंग वीडियो