सभापति के साथ निगम का दल लेगा सम्मान
महापौर मीनल चौबे इन दिनों इजराल के दौरे पर हैं। इसलिए रायपुर के लिए मिनिस्टीरियल अवार्ड लेने सभापति सूर्यकान्त राठौड़ के साथ स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष गायत्री चंद्राकर, अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कङू, विशेषज्ञ प्रमीत चोपड़ा और सूरज चंद्राकर अवार्ड सेरेमनी में शामिल हो रहे हैं। वे 18 जुलाई को शाम रायपुर लौटेंगे। सम्मान मिलने के ये पांच बड़े कारण
- संकरी में कचरा निष्पादन का सबसे बड़ा प्लांट 28 एकड़ में है। जहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके प्रोसेस किया जाता है। पॉलीथिन का उपयोग टायर बनाने में और गंदे पानी का ट्रीटमेंट करके दोबारा उपयोग किया जाता है। प्लांट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है।
- कई सालों से सरोना में साढे 4 लाख टन कचरे के ढेर का ढेर लगा हुआ था, उसका भी निष्पादन करीब 13 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। हालांकि अभी तक आधा ही साफ हो पाया है। शहर में 50 से अधिक मुक्कड़ हुआ करते हैं, जिन्हें बंद कराने में नगर निगम सफल हुआ है।
- रायपुर नगर निगम क्षेत्र में खुले में शौच बड़ी समस्या थी। जो कि अब जाकर 90 प्रतिशत तक बंद हो चुका है। घर-घर शौचालय और सुलभ शौचालय की िस्थतियां सुधरी हैं। हालांकि अभी रेल पटरी के किनारे वाली बस्तियों में खुले में शोच की समस्या बनी हुई है।